letra de aisi teri yaadein - jubin nautiyal
ऐसी तेरी यादें हैं, बुझने के बाद में भी
जलती ही रहती है, जलती ही रहती है
ऐसी तेरी बातें हैं, रुकने के बाद में भी
चलती ही रहती है, चलती ही रहती है
ऐसी बे-क़रारी का क्या फ़िर करे ये दिल
तू भी भला ये बता
ऐसी इस ख़ुमारी का क्या फ़िर करे ये दिल
तू भी भला ये बता
साथ मेरा अगर तुम दे दो, मेरा अगर तुम दे दो
मेरा अगर तुम दे दो, साथिया
थोड़ी यादें नयी सी दे दो, बातें नयी सी दे दो
यादें नयी सी दे दो, साथिया
तारों की रात में महफ़िल सजी है
सूनी, तेरे बिन सूनी ये चाँदनी है
दिल को सताता जो तेरा ही नूर है
मेरा कसूर है, ना तेरा कसूर है
नूर बे-शुमार था, हमको तुमको प्यार था
आज भी है क्यूँ, तू बता?
साथ मेरा अगर तुम दे दो, मेरा अगर तुम दे दो
मेरा अगर तुम दे दो, साथिया
थोड़ी यादें नयी सी दे दो, बातें नयी सी दे दो
यादें नयी सी दे दो, साथिया
see jubin nautiyal live
get tickets as low as $146
हाथों में मेरे तेरी लकीर है
मिलती नहीं है, फ़िर भी साथ तक़दीर है
मिल के भी मिल ना पाए, कैसा नसीब है
दूर है तू मुझसे, फ़िर भी दिल के क़रीब है
दिल का तू क़रार था, तेरा इंतज़ार था
आज भी है क्यूँ, तू बता?
साथ मेरा अगर तुम दे दो, मेरा अगर तुम दे दो
मेरा अगर तुम दे दो, साथिया
थोड़ी यादें नयी सी दे दो, बातें नयी सी दे दो
यादें नयी सी दे दो, साथिया
साथ मेरा अगर तुम दे दो, मेरा अगर तुम दे दो
मेरा अगर तुम दे दो, साथिया
थोड़ी यादें नयी सी दे दो, बातें नयी सी दे दो
यादें नयी सी दे दो, साथिया
साथिया, हाँ
ऐसी तेरी यादें हैं, बुझने के बाद में भी
जलती ही रहती है, जलती ही रहती है
letras aleatórias
- letra de neon lights (radio version) - demi lovato
- letra de le val d'amour - bruno pelletier
- letra de last night - kr$na
- letra de liquirizia - gianfranco manfredi
- letra de you'll never thirst - juanita bynum
- letra de guns for life - wu block
- letra de pour de vrai - green money
- letra de we're a winner - the impressions
- letra de week 9 reading journal - alexis carpenter
- letra de super hero - prospect hill