
letra de zinda hai: a tribute to sushant singh rajput - jordan muzik
आज पता है मुझे साथ नहीं हो आप आफताब बन के आसमान से देख रहे सब कुछ
राज़ पता है मुझे गूंजती आवाज़ और पास जब न होता कोई आता ना नज़र कुछ!
खुद के बल बूते पे, जो इतने ज्यादा ऊंचे थे, तो हिम्मत की मेहनत की ढूंढा खुद रहमत का रास्ता!
सब के बस का नहीं होता खुल के जी पाना पर सब की तरह न था जो वही तो सुशांत था!
याद जो आती दिल को रख देती निचोड़ कर!
माँ ऐसे जाना नहीं चाहिए था मुझको छोड़ कर!
उस दिन से कहता था बनूँगा एस्ट्रोनॉट एक दिनpp
माँ के उस तारे को पक्का ले आऊंगा तोड़ कर!pp
कैसी थी नींद गयी तुझको सुला कर बोल!
तू भी नहीं होगा खुश सब को रुला कर और!
तुझको अंदाज़ा भी नहीं होगा हमने खोया क्या है!
हम कैसे बढ जाए आगे तुझ को भुला कर
माना रुलाती वो मुस्कान अब भी जिंद
जीते जो सातो आसमान अब भी जिंदा है!
किस्सा खत्म नहीं वो किरदार अब भी जिंदा है!
हम सब में रहता है सुशांत अब भी जिंदा है!
माना रुलाती वो मुस्कान अब भी जिंदा है!
जीते जो सातो आसमान अब भी जिंदा है!
किस्सा खत्म नहीं वो किरदार अब भी जिंदा ह
हम सब में रहता है सुशांत अब भी जिंदा है!
छोटे पर्दे से देखे बड़े बड़े ख्वाब, और नायाब सी मासूमियत वो आज भी आबाद है!
कभी नहीं सोचा होता बड़ा/छोटा काम क्या बस दिल में जुनूनीयत और सोच से आज़ाद है!
हम सब का हिससा था, आखों में उसकी दिखता था लिखता दोनों हाथों से कहता वक़्त किसके पास है!
सब को पता था उसमे कुछ तो अलग है कोई भी नहीं भूला नाम मानव आज तक याद है!
डूबा दरिया में ऐसे होना ही था पर वो
फिल्में चुनी ऐसी की जी पाए किरदार वो!
आंखों के ज़रिए सब के दिल मे समाया
और बताया कैसे जीतते है दिल के खिताब को!
रिश्तों का थामा माझा, अरमानों को ढील दी
पत्थर हटाये सारे नाम खुद के मील की
माँ कितने सालों से तू देख रहीं अकेली
मुझे रहना तेरे पास तभी चाँद पे ज़मीन ली!
टूटे तारे का वह वरदान अब भी जिंदा है!
यादों के ज़रिए वो इंसान अब भी जिंदा है!
किस्सा खत्म नहीं वो किरदार अब भी जिंदा है!
हम सब में रहता है सुशांत अब भी जिंदा है!
माना रुलाती वो मुस्कान अब भी जिंदा है!
जीते जो सातो आसमान अब भी जिंदा है!
किस्सा खत्म नहीं वो किरदार अब भी जिंदा है!
हम सब में रहता है सुशांत अब भी जिंदा है!
letras aleatórias
- letra de pimpin' chipp - meth · ghost · rae
- letra de det tar' tid - mund de carlo
- letra de living our dreams - matt andujo
- letra de rosie at rubber tracks - pro era
- letra de that sound - culprate
- letra de lonely island - diy
- letra de we almost lost detroit (stepdad remix) - jr jr
- letra de er - froggy fresh
- letra de perros de la noche - andy y lucas
- letra de seams - modestep