letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de dekha toh aisa laga - johaan thekkan & dhruvi singh

Loading...

[verse 1]
देखा तो ऐसा लगा
कि तु ही तो हैं ना मेरा
शब्दों से कह ना सका
कि तु ही तो हैं ना मेरा
(तु ही तो हैं ना मेरा)

[pre-chorus]
रास्ते यूँ मिल गए
सोच में हम पड़ गया
यहाँ पे
वहाँ पे
(तु ही तो हैं ना मेरा)

तु मिल जाए मुझे
तु मुझे

[verse 2]
देखा तो ऐसा लगा

कि तु ही तो हैं ना मेरा
आँखों में ऐसा नशा
कि पल में सब थम सा गया
(पल में सब थम सा गया)

[pre-chorus: dhruvi singh, johaan thekkan]
रास्ते यूँ मिल गए
सोच में हम पड़ गया
जाने क्यों हुआ
जाने कब हुआ
जानू ना में ये के प्यार ऐसा क्यों हुआ

तु मिल जाए

[verse 3: : dhruvi singh, johaan thekkan]
तु मिल जाए मुझे
यहाँ पे
वहाँ पे
यहाँ पे
वहाँ पे

क्योंकि तुम हो मेरे साथ यूँ ही

[bridge: dhruvi singh, johaan thekkan]
काहा पे
यहाँ पे
काहा पे
यहाँ पे
मेरे पास
मेरे पास

की देखा तो ऐसा लगा
कि तु ही तो हैं ना मेरा
देखा तो
कि तु ही
ऐसा लगा

देखा तो
कि तु ही
ऐसा लगा

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...