letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de saansein - jayantho

Loading...

सांसों से बंधे
धागे ये वादों के आधे अधूरे मेरे
दिल रोया कितना
सपनों के आगे
बस तेरी तसवीर आँखों में मेरी बसें समझो ना इतना
फिर ना
बोलूंगा कुछ तुमसे ज्यादा
कुछ ना
चाहूँगा अब तुमसे वादा

ख्वाहिशों की एक महल मैं खो मैं जाउ
બધે રીતે तेरी नज़रें
क्यों मैं पाऊ
रंग सारे तेरे आगे कुछ ना लागे
सांझ भी ये जाने क्यों તમે सांवरे

अनकही सी है ये मन की बातें
दिल लगी सी है ये
तुम से मिलके
वजह ना पता तू बता
अन-सुनि सी है ये
धुन जरा सा सनसनी सी है
ये मन भरा सा
रज़ा या सज़ा तू बता

फिर ना
बोलूंगा कुछ तुमसे ज्यादा
कुछ ना
चाहूँगा अब तुमसे वादा
ख्वाहिशों की एक महल मैं खो मैं जाउ
બધે રીતે तेरी नज़रें
क्यों मैं पाऊ
रंग सारे तेरे आगे कुछ ना लागे
सांझ भी ये जाने क्यों તમે सांवरे

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...