letra de pyaar karte ho na (acoustic) - javed-mohsin, shreya ghoshal & stebin ben
[pre-chorus]
जितना मरते हैं तुम पे
जितना मरते हैं तुम पे
क्या तुम भी उतना मरते हो ना?
[chorus]
चलो अब सच बता दो, प्यार हमसे करते हो ना?
जुदा होने के ख़यालों से तुम भी डरते हो ना?
चलो अब सच बता दो, प्यार हमसे करते हो ना?
जुदा होने के ख़यालों से तुम भी डरते हो ना?
[verse 1]
नज़र ना लग जाए तेरे-मेरे इस प्यार को
मन्नतों का तू धागा कोई बाँध ले
सबर ना इस दिल को, एक पल भी ना क़रार है
बिन तेरे ना जिएँगे, ये जान ले
[pre-chorus]
जितना मरते हैं तुम पे
क्या तुम भी उतना मरते हो ना?
[chorus]
चलो अब सच बता दो, प्यार हमसे करते हो ना?
जुदा होने के ख़यालों से तुम भी डरते हो ना?
चलो अब सच बता दो, प्यार हमसे करते हो ना?
जुदा होने के ख़यालों से तुम भी डरते हो ना?
[verse 2]
तुझसे जुड़े हैं मेरे दिल के सारे रास्ते
तुझको बनाया रब ने बस मेरे वास्ते
आँखों से दिल में तेरे उतर जाऊँगी मैं
तुझको दीवाना अपना कर जाऊँगी मैं
[pre-chorus]
मेरे बारे में तुम भी
क्या ख़ुद से बातें करती हो ना?
[chorus]
चलो अब सच बता दो, प्यार हमसे करते हो ना?
जुदा होने के ख़यालों से तुम भी डरते हो ना?
चलो अब सच बता दो, प्यार हमसे करते हो ना?
जुदा होने के ख़यालों से…
letras aleatórias
- letra de tale til dem - gilli
- letra de man down - murf
- letra de album kommt - jace (de)
- letra de until the day breaks - indelible grace music
- letra de come healing - elayna boynton
- letra de of eating disorders and restraining orders - coffinworm
- letra de furta-cor (part. xenia frança) - scalene
- letra de open letter - jeff smith
- letra de tonalidades grises - ramé etereo
- letra de kilo (snippet) - capital bra & samra