letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de bas ek dhadak - javed-mohsin, jubin nautiyal, shreya ghoshal & rashmi virag

Loading...

[jubin nautiyal & shreya ghoshal “bas ek dhadak” के बोल]

[verse 1: jubin nautiyal]
चाँद का गुरूर मिट गया
तू मुझे ज़मीं पे दिख गया
शायरों ने हार मान ली
तुझपे मैं वो नज़्म लिख गया

[pre-chorus: jubin nautiyal]
एक भटके हुए काफ़िए की तरह
तेरे चेहरे पे मैं रुक गया

[chorus: jubin nautiyal]
मोहब्बत का मेरी ये पहला सफ़र है
ज़मीं से फ़लक चाहिए
जो नींदें उड़ा दे, ना सोने दे मुझको
वो मीठी तड़प चाहिए
उम्र भर निभाएगी जो साथ मेरा
बस एक धड़क चाहिए
मोहब्बत का मेरी ये पहला सफ़र है
ज़मीं से फ़लक चाहिए
उम्र भर निभाएगी जो साथ मेरा
बस एक धड़क चाहिए
बस एक धड़क चाहिए
बस एक धड़क चाहिए
[instrumental break]

[verse 2: shreya ghoshal]
मैं कुछ भी नहीं थी, मिली जबसे तुम से
मुझे ज़िंदगी मिल गई
तेरी रौशनी की नज़र जो पड़ी तो
मेरी हर ख़ुशी खिल गई
तू मेरा क्या है, कैसे बताऊँ तुझे?
मैं बस तेरी हूँ, इतना पता है मुझे

[pre-chorus: jubin nautiyal]
जो कभी उड़ रहा था पतंग की तरह
तेरी बातों से मैं कट गया

[chorus: shreya ghoshal]
मोहब्बत का मेरी ये पहला सफ़र है
ज़मीं से फ़लक चाहिए
जो नींदें उड़ा दे, ना सोने दे मुझको
वो मीठी तड़प चाहिए
उम्र भर निभाएगी जो साथ मेरा
बस एक धड़क चाहिए

[outro: shreya ghoshal & jubin nautiyal]
हो-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ
हो-ओ, ओ-ओ, ओ
हो-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ
हो-ओ, ओ-ओ, ओ
बस एक धड़क चाहिए
बस एक धड़क चाहिए

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...