
letra de watna ve - javed ali, vishal khurana k & kausar munir
[javed ali “watna ve” के बोल]
[intro]
तुझको तो मालूम है ना
दर्द ये सारे दिल के
अब तू ही बतला दे कैसे
टुकड़े करूं मैं दिल के
[chorus]
ਵਤਨਾਂ ਵੇ, ਵਤਨਾਂ ਵੇ
जीत पे तेरी ਵਤਨਾਂ ਵੇ
लाखों ਵਾਰੀ दिल ये लो हारूं मैं
तुझे पर जीते जाना है, तुझपे ही मर जाना है
तुझपे अपना सब कुछ लो वारूं मैं
[verse]
दर्द तेरे लेके फिरूं ਜਗਿਆ ਵੇ
मैं ही ਰਾਂਝਣਾ, मैं ही तो तेरा ਮਾਹੀਆ ਵੇ
डरना नहीं, छोड़ूं ना कभी तन्हा वे
तू मेरी ज़मीं, मैं ही तो तेरा आशियां वे
[refrain]
आ, मैं तेरी नज़र उतारूं
आ, मैं तेरे ज़ख्म सवारूं
कोई आँच ना तुझपे आवे
आ, मैं तुझको दिल से लगा लूं
[chorus]
ਵਤਨਾਂ ਵੇ, ਵਤਨਾਂ ਵੇ
जीत पे तेरी हारा वे
ਵਤਨਾਂ ਵੇ, ਵਤਨਾਂ ਵੇ
तुझपे सब कुछ वारा वे
[instrumental break]
[bridge]
हो, तेरे ਸਝਦੇ में है सरज़मीं, मैं फ़लक झुका दूंगा
तेरे सदके में है सरज़मीं, मैं दरिया बहा दूंगा
तेरी तरफ़ा कोई सर उठे, तो जड़ से मिटा दूंगा
तु जुग-जुग जीवे सरज़मीं, मैं जान लुटा दूंगा
हो नाम कोई, ईमान कोई, तेरे ज़र्रे सारे हम
हम तुझसे हैं और तू हमसे, तेरे हिस्से सारे हम
तुझपे जो बहा तो सोना बना, तेरे खून के क़तरे हम
तुझसे ही बने, तुझपे ही मिटे, तेरे दीवाने हैं हम
तेरी ढाल भी मैं, तलवार भी मैं, तुझपे ना खलिश कोई आवे
तेरा प्यार भी मैं, यलगार भी मैं, तुझको ना कोई छू पाए
तू रहे सलामत सरज़मीं, तुझे मेरी उम्र लग जाए
तू जुग-जुग जीवे सरज़मीं, सौ बार मेरी जां जाए
[refrain]
आ, मैं तेरी नज़र उतारूं
आ, मैं तेरे ज़ख्म सवारूं
कोई आँच ना तुझपे आवे
आ, मैं तुझको दिल से लगा लूं
[chorus]
ਵਤਨਾਂ ਵੇ, ਵਤਨਾਂ ਵੇ
जीत पे तेरी हारा वे
ਵਤਨਾਂ ਵੇ, ਵਤਨਾਂ ਵੇ
तुझपे सब कुछ वारा वे
ਵਤਨਾਂ ਵੇ, ਵਤਨਾਂ ਵੇ
जीत पे तेरी हारा वे
ਵਤਨਾਂ ਵੇ, ਵਤਨਾਂ ਵੇ
तुझपे सब कुछ वारा वे
letras aleatórias
- letra de metaverse - sid shyne
- letra de love you always x it happened again - benney
- letra de philosopher's stone - eliza anastasio
- letra de vinkelsliper (fjellstua 2022) - kvass kniv
- letra de vera - d. black
- letra de vénus - enchantée julia
- letra de kreis - oli39
- letra de what's your legacy - erica cumbo x sinai lemor
- letra de no money no love (xm xl) - keen fire
- letra de i dalje - zl.ghostface