letra de iktara - javed akhtar
Loading...
iktara lyrics in hindi
ओरे मनवा तू तो बावरा है
तू ही जाने तू क्या सोचता है
तू ही जाने तू क्या सोचता है बावरे
क्यूँ दिखाए सपने तू सोते जागते
जो बरसें सपने बूँद-बूँद
नैनों को मूँद-मूँद
नैनों को मूँद-मूँद
जो बरसें सपने बूँद-बूँद
नैनों को मूँद-मूँद
कैसे मैं चलूँ
देख न सकूं
अनजाने रास्ते
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा (इकतारा)
धीमे बोले कोई इकतारा-इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा
सुन रही हूँ सुध-बुध खोके, कोई मैं कहानी
पूरी कहानी है क्या, किसे है पता
मैं तो किसी की होके, ये भी न जानी
रुत है ये दो पल की या, रहेगी सदा
किसे है पता?
किसे है पता?
letras aleatórias
- letra de your gonna go far kid - djgamer223
- letra de belly dancer (bananza) - album version/ remix - akon
- letra de intro [1999] - p. blackk
- letra de peut-être un verre ? - klub des loosers
- letra de pree you - jordan pass
- letra de love's ring of fire - nashville cast
- letra de i'm back - the pro letarians
- letra de after-party - hourafter2
- letra de california earthquake - lloyd cole
- letra de nonchalant - ososho