letra de sab tera - jaiyash
[intro]
you’re the worst boyfriend i’ve ever had
हा हा हा हा
हा हा हम् हम्
मैं कैसा (हा) मुझे तक न पता
तेरी आँखों में नशा मुझे कर देगा दीवाना
फिर होना भी क्या मुझे न पता (पता)
तू कह दे बस हाँ (हाँ)
पर तू ना कहे तो मैं कह दूँ जा
तू कह तो दे मैं कह दूँगा (हाँ)
कह दूँगा कुछ, कह देना (हाँ)
जाने जा मुझपे हक़ जता (oh-oh)
[pre-chorus]
सब तेरा मुझ पर [?]
देखी न तू, मैं तड़प रहा (हम्)
हो ही जाती हैं ग़लतियाँ
बिखरा सा मैं, तू कल कहाँ थी
[chorus]
जितना तेरा मैं, उतना मेरा भी नहीं
बाकी ये बातें, बाकी कहानी
जाना न हुआ मुझसे जुदा नहीं
कह देता ज़्यादा मैं गुस्से में काफ़ी
[bridge]
वक़्त का क्या, ये न आना वापिस
तू रह ही जाना मेरे खातिर
मैं रह ही नहीं पाता
पर तू वाक़िफ़ — तो क्यों तड़पाना
आ जाना वापिस
करूँ भी तो क्या (क्या)
तू सर पे चढ़ी आ [?]
सब नहीं पूरी [?] (हाँ)
कम कह गई [?]
जहाँ तू आया वहाँ पर
कह दूँ मेरे [?]
छू रहे मुझे आके (हाँ)
ख़ुश बस तुझे पाकर
[pre-chorus]
सब तेरा मुझ पर [?]
देखी न तू, मैं तड़प रहा
हो ही जाती हैं ग़लतियाँ
बिखरा सा मैं, तू कल कहाँ थी
[chorus]
जितना तेरा मैं, उतना मेरा भी नहीं
बाकी ये बातें, बाकी कहानी
जाना न हुआ मुझसे जुदा नहीं
कह देता ज़्यादा मैं गुस्से में काफ़ी
letras aleatórias
- letra de shine - scellé123
- letra de bleachers - haiden henderson
- letra de one question - tegi pannu
- letra de i worship you - shara j
- letra de в пустоте я один (i'm alone in the void) - unoluf
- letra de revenge and hurt - garbage
- letra de fortune lady - 岩橋玄樹 (genki iwahashi)
- letra de dunkelblau - luzine (deu)
- letra de моя песня (moya pesnya) - волк на bmw (volk na bmw)
- letra de nimbus - scriptz