letra de chahti kya? - jaiyash & sarcastically kumar
[jaiyash & sarcastically k-mar “chahti kya?” के बोल]
[intro]
you’re the worst boyfriend i’ve ever had
चाहती क्या? दे-दे बता तू (चाहती क्या? है तू चाहती क्या?)
बेवजह यूँ सता ना (हाँ)
अब मैं पहले-सा बुरा ना रहा, हाँ (huh, huh)
बेवजह यूँ सता ना
[pre-chorus]
मुझे ख़ास, मेरे ख़्वाबों में तू
क्यूँ ख़फ़ा? क्यूँ नाराज़ मुझसे यूँ?
करता प्यार भले हाँ बोलूँ झूठ भी मैं
सह नहीं पाता जब जाती है दूर
[chorus]
चाहती क्या? दे-दे बता तू (चाहती क्या? है तू चाहती क्या?)
बेवजह यूँ सता ना (f-ck)
अब मैं पहले-सा बुरा ना रहा, हाँ (हाँ)
बेवजह यूँ सता ना (shh, shh, shh, shh)
तो फ़िर चाहती क्या? दे-दे बता तू (चाहती क्या? है तू चाहती क्या?)
बेवजह यूँ सता ना (anh, हाँ)
अब मैं पहले-सा बुरा ना रहा, हाँ
बेवजह यूँ सता ना (shh)
[verse]
मेरे राज़ जाने, जाने सब बातें
तेरे पास आके, भूला ग़म का मैं
मेरी राह देखे तभी चलता मैं
तेरे पास कोई तो क्यूँ जलता मैं?
हर दम और हर पल, चले दिल में बस है धड़कन तेरी
हर दिन और हर क्षण, सोचूँ, “मिलने में है कितनी देरी?”
पर मैं नासमझ, पाता ना समझ
मुझे देखती, कहती, “ध्यान रख”
तेरी एक-एक बातें याद सब
होता जो बोले, आता याद तब
मुझसे रात-भर, थोड़ी बात कर
हुई बात ना, पड़े रात कम
मेरे पास तू तो फ़िर पास सब
करा जितना भी इज़हार कम
और मैं चाहता, ना तू जाए मुझसे दूर कभी
दिखे ना तो बस ये आँखें तुझे ढूँढती (oh-oh)
देती इतना कुछ, मैं वापिस कैसे दूँ कभी? (anh, हाँ)
[pre-chorus]
मुझे ख़ास, मेरे ख़्वाबों में तू
क्यूँ ख़फ़ा? क्यूँ नाराज़ मुझसे यूँ?
करता प्यार भले हाँ बोलूँ झूठ भी मैं
सह नहीं पाता जब जाती है दूर
[chorus]
चाहती क्या? दे-दे बता तू (चाहती क्या? है तू चाहती क्या?)
बेवजह यूँ सता ना (f-ck)
अब मैं पहले-सा बुरा ना रहा, हाँ (हाँ)
बेवजह यूँ सता ना (shh, shh, shh, shh)
तो फ़िर चाहती क्या? दे-दे बता तू (चाहती क्या? है तू चाहती क्या?)
बेवजह यूँ सता ना (anh, हाँ)
अब मैं पहले-सा बुरा ना रहा, हाँ
बेवजह यूँ सता ना (shh)
[outro]
मेरे राज़ जाने, जाने सब बातें
तेरे पास आके, भूला ग़म का मैं
मेरी राह देखे तभी चलता मैं
तेरे पास कोई तो क्यूँ जलता मैं?
letras aleatórias
- letra de つながって (tsunagatte) - ケツメイシ (ketsumeishi)
- letra de i don't wanna - slush puppy
- letra de open up - t1hunnxd
- letra de звезда (star) - cody jones
- letra de sweet eucalyptus - claire, honey
- letra de xv - in a cage - yung wxndex
- letra de chasing all extremities - kaos reign
- letra de be baby - sorry girls
- letra de rockstar girls - dawson green
- letra de my girlfriends are my boyfriend (demo) - demi lovato