letra de shayad main zindagi ki sahar - jagjit singh
Loading...
शायद मैं ज़िंदगी की सहर लेके आ गया
शायद मैं ज़िंदगी की सहर लेके आ गया
क़ातिल को आज अपने ही घर लेके आ गया
शायद मैं ज़िंदगी की सहर लेके आ गया
ता-उम्र ढूँढता रहा मंज़िल मैं इश्क़ की
ता-उम्र ढूँढता रहा मंज़िल मैं इश्क़ की
अंजाम ये के गर्द-ए-सफ़र लेके आ गया
अंजाम ये के गर्द-ए-सफ़र लेके आ गया
क़ातिल को आज अपने ही घर लेके आ गया
नश्तर है मेरे हाथ में, कांधों पे मैक़दा
नश्तर है मेरे हाथ में, कांधों पे मैक़दा
लो मैं इलाज-ए-दर्द-ए-जिगर लेके आ गया
लो मैं इलाज-ए-दर्द-ए-जिगर लेके आ गया
क़ातिल को आज अपने ही घर लेके आ गया
फ़ाकिर सनमकदे में न आता मैं लौटकर
‘फ़ाकिर’ सनमकदे में न आता मैं लौटकर
इक ज़ख़्म भर गया था इधर लेके आ गया
इक ज़ख़्म भर गया था इधर लेके आ गया
शायद मैं ज़िंदगी की सहर लेके आ गया
क़ातिल को आज अपने ही घर लेके आ गया
letras aleatórias
- letra de if i saw you now - verbalicious
- letra de when the sun is gone - ozkär stalin
- letra de fucked up - lilboofrl
- letra de hold on - the internet
- letra de screwed - johnée
- letra de some nights (extended) - saint jhn
- letra de missing piece - wave matthews
- letra de super saver day - modest mouse
- letra de acoustic - michael farren
- letra de akhire cidro - nella kharisma