
letra de hothon se chhu lo tum - jagjit singh
Loading...
होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो
बन जाओ मीत मेरे
मेरी प्रीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो
ना उम्र की सीमा हो
ना जन्म का हो बंधन
ना उम्र की सीमा हो
ना जन्म का हो बंधन
जब प्यार करे कोई
तो देखे केवल मन
नयी रीत चलाकर तुम
ये रीत अमर कर दो
आकाश का सूनापन
मेरे तनहा मन में
आकाश का सूनापन
मेरे तनहा मन में
पायल छनकाती तुम
आ जाओ जीवन में
सांसें देकर अपनी
संगीत अमर कर दो
जग ने छीना मुझसे
मुझे जो भी लगा प्यारा
जग ने छीना मुझसे
मुझे जो भी लगा प्यारा
सब जीता किये मुझसे
मैं हरदम ही हारा
तुम हार के दिल अपना
मेरी जीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो
letras aleatórias
- letra de legalize já - planet hemp
- letra de 20takeitall - thc_watseba
- letra de alone vs the world (skit) - mercury
- letra de something wicked (that way went) - vernian process
- letra de obersteirer - andreas gabalier
- letra de luźne tracki - ldn x żuku
- letra de hard 2 reach - elliot jones
- letra de dyt dyt - dj øv
- letra de marion sunshine - blue scholars
- letra de "53122" - vîrus