letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de hazaaron khwaahishein aisi - jagjit singh

Loading...

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी
के हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमान

लेकिन फिर भी कम निकले

निकलना खुल्द से आदम का
सुनते आए हैं लेकिन
बहुत बेआबरू होकर
तेरे कूचे से हम निकले

मुहब्बत में नहीं है
फ़र्क जीने और मरने का
मुहब्बत में नहीं है
फ़र्क जीने और मरने का
उसी को देखकर जीते हैं
जिस काफ़िर पे दम निकले
हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी
के हर ख़्वाहिश पे दम निकले

बहुत निकले मेरे अरमान

लेकिन फिर भी कम निकले

ख़ुदा के वास्ते पर्दा
न काबे इसे उठा ज़ालिम
ख़ुदा के वास्ते पर्दा
न काबे इसे उठा ज़ालिम
कहीं ऐसा ना हो याँ भी
वही काफ़िर सनम निकले
कहाँ मयखाने का दरवाज़ा ‘ग़ालिब’
और कहाँ वाइज़
कहाँ मयखाने का दरवाज़ा ‘ग़ालिब’
और कहाँ वाइज़
पर इतना जानते हैं कल वो
जाता था के हम निकले
हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी
के हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमान
लेकिन फिर भी कम निकले
म म म म म म म
म म म म म म म
म म म म म म म
म म म म म म म

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...