
letra de saaya - itz skit
room में अकेला बंद
सोचे लोग दिमाग से मंद
आसपास भी सिर्फ भरी गंद (भरी गंद)
दौड़े डर रग रग
रोंगटे खड़े अंग अंग
परछाई दिखे यहां तरफ हर (तरफ हर)
काफी दूर चला, पर भाग ना पाया
पिच्छा छोड़ा ना ये साया
किसी और का कसूर या खुद उसने ऊपर डाला
बताए ना किसी को, खौफ जोक बने यहां रौफ़ लाला
हौसला ना चाह रहा खोना, फिर भी गया छुप
अंधेरा यहां, दिखे ना यहां धूप
साया फिर भी दिखे, मिलने आया बदल रूप
जब भी दिखता, अंधेका करे, उसकी जाए नज़र झुक
अभी तक देखता था सिर्फ दूर से
ना आया कभी पास, ना आया कभी छूने
उससे छुट करा का तरीका गया ढूंढने
तभी आने लगी आवाज़ बाहर room के
दरवाज़े पे खट-खट
डर के गया छुप in almirah – cupboard
दिल की बड़ी धड़कन (धक धक)
तभी साये ने देदी यहां दस्तक
शांत बैठा कर ना रहा कुछ हलचल (shhhh)
तभी मिल गई साये से नज़र
देख उसका चेहरा, आया ना कुछ भी समझ
भागने लगा तेज, साया रहा चल बस
भागने लगा, आंख बंद फिर भी दिख रहा
ऐसा लगे आत्मा अंदर से छीन गया
और शरीर अंदर से चीर रहा
समय की गति उस पल हो गई धीमा
साये के सामने घुटने पे गिर गया
जान बक्शने की मांगने भीख लगा
बोला छोड़ दे ऐसे नहीं अब जीना
अंधेरा हर पल, पता नहीं रात-दिन क्या
पता नहीं रात-दिन क्या
पता नहीं रात-दिन क्या
पता नहीं रात-दिन क्या
पता नहीं रात-दिन क्या
साया करा उसे खड़ा, हाथ पकड़ कर
साया बोला देख मुझको तू डर मत
मैं तेरा अच्छा संगत
तुझे देखता था दूर से, रक्षा कर रहा था हर पल
दुनिया खराब, मेरे संग तू चल अब
नहीं तेरा सगा कोई तेरे घर पर
मैं ही तेरा अपना, देख आईने में शक्ल
मेरी सुन ले छुरा पकड़ अब
सभी देंगे धोखा, चाहे लेले फिर से जनम
अकेले रहना जीने का सही ढंग
पर खुशी मिले उससे ज्यादा तुझे मर कर
दुनिया ये रखी है तुझको जकड़ कर
गिरा ही देती, चाहे चले तू संभल कर
ना करने दे दूसरों को तू धक्कल
सुन ना किसी की तू है सबसे अलग
तुझे समझेंगे हमेशा ये गलत
letras aleatórias
- letra de miracle - exile (jpn)
- letra de king of glory (live) - cece winans
- letra de baby, don't you quit now - jack jones
- letra de 雪 (yuki) - 吉澤嘉代子 (kayoko yoshizawa)
- letra de jump - ai (singer)
- letra de if you're over me - roadtrip
- letra de eat the rich - the string-bo string duo
- letra de white shirt / clean shirt - home counties
- letra de не ведусь - kidy benz
- letra de upside down - exile (jpn)