letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de dear future me - itz skit

Loading...

[verse]
dear future me
hey, how are you doing?
कैसा चल रहा सब?
अपना क्या बोले, हम तो हैं बस
i got lot of questions
आसपास आते लोग तो अब भी होते तंग?
i hope you still don’t hang with people that are dumb
कुछ चीज़े पता मुझे, बोलने की नहीं ज़रूरत की
अब भी नहीं मानते तुम रब और लगभग सबसे करते नफरत
and still i and you is the only हम
i like that, friends चाहता तू बनाए but
पता नहीं ज़रूरत पड़ जाए किसकी कब
और एक बात खाए जा रही, जिसके कारण मैं रहा रातें जग की
dreams बना sacrifice, या sacrificed a lot for your dreams
कमाया कुछ and paid huge price
पर उस कुछ से आएगी अच्छी वाली नींद
tell me if i made it, tell me था एक phase नहीं
पार करा मैंने सब भले late ही
i know you like to work alone but at least
music के लिए बनायी होगी एक team
still don’t do drugs, still नहीं sip करते lean
still say what’s on your mind, चाहे लोग बोले mean
did you stick with your name itz skit?
i don’t care to be honest, जो भी करा होगा ठीक
नाम से क्या मतलब बस गाने होने चाहिए sick
oh wait, what about the projects and album?
करा release या अब भी thoughts में stuck?
अगर अब भी हो तो मानता हूँ मैं अपनी ग़लती
क्योंकि एक साथ चल रहे दिमाग में projects 10
but, c’mon bro, नहीं किया तो करदे अब
i’m making monеy for music
i hope you’re making money from music
क्योंकि हम यहाँ निकालते timе काम से गाने बनाने को
पर गाने लिखना ही तो होगा तेरा काम अब
जानते होगे लोग, बन गया होगा नाम अब
ahh, that made me curious
क्या लिया decision?
दिखा दिया चेहरा या फिर अब भी masked up?
अब भी single या फिर मिली कोई cute girl?
साथ दे रही न वो? heal कर रही ना वो दर्द?
या फिर अब भी randomly जाते रो?
अब भी ना तुम पाते सो?
अब भी ना कोई साथ देता, जब भी feel तुम करते low?
अब भी यूंही करते अफ़सोस?
मानते ना किसी को दोस्त? रखते ना किसी को close?
[outro]
but leave all that bro
i just hope that you’re happy
i hope that you’re proud of me
just keep working
write to me soon
i’ll be waiting
goodbye, take care

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...