letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de jaaye kahaan? - itz skit & lil shook

Loading...

[verse: lil shook]
कहीं ना सुकून, going through the motion
डूब रहे तेरी याद में like memories का ocean
ये कोई common heart broken story नहीं है
कोई पूछे तो कह देते सही, पर कुछ सही नहीं है
(पर कुछ सही नहीं है)
अपना सर तेरी छाँव में मैं करना चाहता rest
आँखें भर आती देख के पुराने text
but it’s okay, it’s fine
या maybe i’m lying
’cause i feel like i’m dying धीरे- धीरे
oh! देख गिरा तेरे ही तो पीछे
उठने की कोशिश जो करे, यादें वापस खींचे नीचे
ठीक है!
सब सह लिया
तेरा जो मन में आया, तूने सब कह दिया
बस कह दिया
क्या सोचा तुमने शब्द ये कैसे करेंगे वार
i know हम भी थे गलत, नहीं उतनी भी समझ
नहीं पता था इन चीज़ों का होगा ऐसा असर
अब मिल सके काश, तो ले दर्द तेरा उधार
अब जाना मेरेको घर, पर मेरा घर तू था यार
अब जाना मेरेको घर, पर मेरा घर तू था यार
मेरा घर तू था यार

[bridge: itz skit]
आँखें नीचे, पूछे कैसा है बोले जी रहे
बातें फीके, लगें पर ये बातें खींचें
बारिश हो रही, घर ना, भीगें
घर ना तो भीगें
समय कम फिर भी ना बीते
[verse: itz skit]
लगें हमको, अब जाए कहाँ
रास्ते यहाँ पे हैं चारों दिशा
पर कहीं भी लगे घर ना
घर मिले कैसे, कोई ना अपना
लगें ना अपना
दिल की बातें सारी तो दे बता
पर ना कोई ऐसा, जिसे पाए समझा
सपनों में कभी ना जीता
क्योंकि हमको जीना सपना
सोचें कुछ भी, हम दे f-ck ना
पड़े फ़र्क ना
कोई ना अपना
घर लगे ना कहीं तो
तू ही दे बता, अब जाए कहाँ
अब जाए कहाँ, अब जाए कहाँ
अब जाए कहाँ, अब जाए कहाँ
तू ही दे बता, अब जाए कहाँ
अब जाए कहाँ
घर लगे ना कहीं तो
तू ही दे बता, अब जाए कहाँ
अब जाए कहाँ

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...