letra de mere deva - ishwar anand pandey
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
हो देवा, तेरे सहारे खड़े हैं
आस लेके हम आगे बढे हैं
मुझको डर है ना अब तो किसी का
ओ मेरे देवा
मेरे सर पे तेरा हाथ है जो
देवा सबसे बड़ा ताज है वो
मुझको चाहत है अब ना किसी की
ओ मेरे देवा
मेरी भक्ति में तू
मेरी शक्ति में तू
मेरे रग-रग में तू मेरे देवा
मेरे रग-रग में तू मेरे देवा
मेरी साँसों में तू
विश्वासों में तू
मेरे तन-मन में तू मेरे देवा
देवा देवा देवा देवा
लंबोदराय जय विघ्नेश्वराय
गणनायक जय गजानन
लंबोदराय जय विघ्नेश्वराय गणनायक जय गजानन
हो देवा, संकट अगर कोई आये
हर संकट से भिड़ हम तो जाये
तू मेरा हाथ बस थाम लेना
ओ मेरे देवा
हो देवा, तेरे सहारे खड़े हैं
आस लेके हम आगे बढे हैं
मुझको डर है ना अब तो किसी का
ओ मेरे देवा
तू है विघ्नेश्वराय
तू है लंबोदराय
तू है गजमुख गजानन गणेशा
मेरे मन में रहे तू हमेशा
काम कोई करूँ
होता तुमसे शुरू
वो सफल काम पल भर में होता
ॐ सिद्धिविनायक गणेशा
लंबोदराय जय विघ्नेश्वराय
गणनायक जय गजानन
letras aleatórias
- letra de les nouveaux beaufs - les malpolis
- letra de yall dont want no smoke - wri$t
- letra de wishin' ii - prhyme
- letra de ижица (izhica) - нкч (nkch)
- letra de told me - gunnarolla
- letra de slide on u - boogie
- letra de ridin' round - ripcord
- letra de intro - foolish threat
- letra de tess-timony - ice nine kills
- letra de red alert - buckshot