letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de ye mera fitoor hai - ishaan nigam

Loading...

ye mera fitoor hai lyrics
मेरे इस दिल से
अब कहाँ तू दूर हैं
ये बस इश्क ही नहीं
ये मेरा फितूर हैं…
तुझको ही बस देखने को
दिल मेरा मजबूर है
ये बस इश्क ही नहीं
ये मेरा फितूर हैं…

antra 1 :

जिंदगी की हर ख्वाहिशें
अब तेरे ही नाम हैं
गलती तेरी भी नहीं
दिल तेरा बेईमान हैं…

मेरे इस दिल को तेरा
बस तेरा ही सुरूर हैं
ये बस इश्क ही नहीं
ये मेरा फितूर हैं…

antra 2 :

एक था एक वक़्त था जब
तेरा ही अरमान था
तेरी इक मुस्कान पर
मेरे ग़म से मैं अनजान था…
सुन के जिसे दिल धड़कता हैं
वो तेरा ही नाम था
किससे कहूँ और कैसे कहूँ
तू मेरा जहान था…

मैंने तुझे अपना माना
क्या ये मेरा कसूर हैं
ये बस इश्क ही नहीं
ये मेरा फितूर हैं…..

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...