letra de demon - ikka
[intro]
sez on the beat boy
शैतानी शैतानी
[chorus]
एक demon मेरे अंदर
करता है वो नॉक नॉक
आना चाहता है वो बाहर
कहता है he just wanna talk
so i just let him out
सुनो वो क्या कहता है
घबराओ मत इस एक जैसा आप में भी रहता है
demon मेरे अंदर
करता है वो नॉक नॉक
आना चाहता है वो बाहर
कहता है he just wanna talk
so i just let him out
सुनो वो क्या कहता है
घबराओ मत इस एक जैसा आप में भी रहता है
[verse 1]
मेरे अंदर लालच
मेरे अंदर पाप है
मेरे अंदर झाको
मेरे अंदर आप है
मेरे अंदर boht सारे
boht बुरे ख्वाब है
मेरे जो ये सर चडके बोलती शराब है
हा हूं मै शराबी
पीता है अपनी कमाई की
पहली बार पिताजी की बाटली चुराई थी
दूसरी बार जिगरी मुझे यार ने पिलाई थी
अब हो गया मै नयाबी
रोज़ feeling लेता अच्छाई की
मै गुनहगार हूं
मुझे देदो सजा
पर सजा वहीं देना जिसने गुनाह ना किया
अपनी अंतर आत्मा को मरने ना दिया
मै इसू मासी नहीं
पर तुम्हारा चरवाह
पढ़े मैंने ग्रंथ
पर भगवान ना मिला
हर साल जलते रावण
को फिर राम ना मिला
ना मिला कोई संत और शैतान है मिला
मुझे क़िले boht पर ना कोई शिकवा
[chorus]
एक demon मेरे अंदर
करता है वो नॉक नॉक
आना चाहता है वो बाहर
कहता है he just wanna talk
so i just let him out
सुनो वो क्या कहता है
घबराओ मत इस एक जैसा आप में भी रहता है
demon मेरे अंदर
करता है वो नॉक नॉक
आना चाहता है वो बाहर
कहता है he just wanna talk
so i just let him out
सुनो वो क्या कहता है
घबराओ मत इस एक जैसा आप में भी रहता है
[verse 2]
भगवान कोई है तो दिखता क्यू नही
ये सब उसने है बनाया
ये बात किसने कहीं
और उसको कैसे है पता की ये बात एकदम सही
मैंने सुना झूठ है history जो किताबो मै लिखी गई
जहा धरम नहीं लोगो वहा जंग नहीं
जहा इंसान को बाटने वाला कोई रंग नहीं
जहा बारूद नहीं जो बर्बाद नहीं
मेरे ख्याल मै ऊपर वाला रहता वही (स्वर्ग है)
पर जब आंखे खुली सामने वहीं नर्ख है
सपने और हकीकत में बस यही फर्क है
इस जीवन का क्या अर्थ है या सब कुछ ही व्यर्थ है
चोडो इस बात को कोई करना चाहता नहीं कोई तर्क है
हा तो मै क्या कह रहा था
एक शैतान मेरे अंदर कबसे रह रहा था
अभी बाहर आके उसने जो बयान किया
सच boliyo क्या तूने उसपे ध्यान दिया
[chorus]
एक demon मेरे अंदर
करता है वो नॉक नॉक
आना चाहता है वो बाहर
कहता है he just wanna talk
so i just let him out
सुनो वो क्या कहता है
घबराओ मत इस एक जैसा आप में भी रहता है
demon मेरे अंदर
करता है वो नॉक नॉक
आना चाहता है वो बाहर
कहता है he just wanna talk
so i just let him out
सुनो वो क्या कहता है
घबराओ मत इस एक जैसा आप में भी रहता है
[outro]
शैतान कहता गुनाह कर
शैतान कहता गुनाह कर
भगवान की ना सुना कर
letras aleatórias
- letra de listen up - luke geraty
- letra de howlin' wind - the goddamn gallows
- letra de all seasons end - rob t. strass
- letra de venice with the girls - the fall
- letra de better off alone - rob t. strass
- letra de halloween lexus - david shawty
- letra de alles cool - ansen
- letra de pouring chaos - slaughter messiah
- letra de jack kevorkian - tha god fahim
- letra de reciprocidad - ricso