
letra de om - ikka, rawal & sez on the beat
[ikka, rawal “om” के बोल]
[chorus]
मन को कर दे खाली
दुखों को तू त्याग दे
जो हो गया वो भूल जा
बस एक लम्बी सांस ले
मन को कर दे खाली
दुखों को तू त्याग दे
जो हो गया वो भूल जा
बस एक लम्बी सांस ले
उच्चार कर
ॐ हरी ॐ
ॐ हरी ॐ
उच्चार कर
ॐ हरी ॐ
ॐ हरी ॐ
[verse 1- ikka]
तू पानी जैसा बन,खुद बना खुद का रास्ता
ना की बन कोई पत्थर, जो रास्ता दूसरों का रोक के खड़ा
इन दोनों बातों में है कई अंतर ,जो हो गया वो हो चूका
भूल सब, जो होगा अब आने वाले पलों पे तू ध्यान दे
उजाले में तो कितने कई मिलेंगे, उसको तलाश जो अँधेरे में भी साथ दे
जो होते मन से सुन्दर, वो जानते नहीं नफरत
हर चीज़ के लिए जी, किसी चीज़ के लिए मर मत
एहसास कर, साँसे ले ख़ास कर
चेहरे तू उदास पर,लगा ख़ुशी का मरहम
सब भरम
तू सबको एक देख,ना की धर्म चार देख
अच्छे आचरण, अच्छे विचार देख
तू विचार नकारात्मक, अपने से दूर रख
सकारात्मक विचारों के फिर, चमत्कार देख
[chorus]
ॐ हरी ॐ
ॐ हरी ॐ
उच्चार कर
ॐ हरी ॐ
ॐ हरी ॐ
[verse 2- rawal]
कभी ऊपर नीचे, कभी आगे पीछे
कभी धुप छाँव
ये तो चलता रहता, ज़िन्दगी का ये दस्तूर
पर उन चीज़ों के लिए जिनमें नहीं था तेरा हाथ
तू कर दे खुद को माफ़, इसमें तेरा नहीं कसूर
और बाकी गलतियों का तेरा जो भी था उधार
उसमें लेके आ सुधार, ऐसा रख ले तू उसूल
लम्बी सांस ले
लग जा खुद को ढूंढने की तलाश में
अपने मन का सच कर ले तू कबुल
चीज़ों के लिए रो मत जो की नहीं है तेरे पास
आभारी हो जा उनके लिए जो भी तेरे ख़ास
कुछ लोग त्याग देते हैं यहाँ पे, पैसे के लिए प्यार
और जो दिल से अमीर, उसे देते सब मिसाल
मुझे कुकर्म का कन्धों पे,अब नहीं चाहिए भार
मुझे खुल के है जीना,मुझे देना सबको प्यार
बेचैनी का है दौर,जो की दिल पर करे वार
तो हम हाथ जोड़े साथ और फिर करते हैं हम
उच्चार
[chorus]
ॐ हरी ॐ
ॐ हरी ॐ
उच्चार कर
ॐ हरी ॐ
ॐ हरी ॐ
letras aleatórias
- letra de i ain't got no heart [tinsel town rebellion] - frank zappa
- letra de i swear - sweet arms
- letra de electric furs of a lynx - factor chandelier
- letra de shotgun suge vs. big t - urltv
- letra de highlights of life, pt. 2 - yu
- letra de tip toe - wifisfuneral
- letra de 2pac - cypher 3 - dj chop up
- letra de bandit - many
- letra de raise hell (remix) - sir the baptist
- letra de visions - chief infamous