letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de cutie pie - himesh reshammiya

Loading...

क्यूटी पाई, क्यूटी पाई
क्यूटी पाई, क्यूटी पाई…

मेरे दिल का बांग्ला
कर लो ऑक्युपाई
मेरे दिल का बांग्ला
कर लो ऑक्युपाई
क्यूटी पाई, क्यूटी पाई
क्यूटी पाई, क्यूटी पाई
तुम ना मिले तो
तुम ना मिले तो आई विल डाई
क्यूटी पाई, क्यूटी पाइ
क्यूटी पाई, क्यूटी पाई

क्यूटी पाई, क्यूटी पाई
क्यूटी पाई, क्यूटी पाई

गिटार के तार सब
दिल में बजने लगे
ये मेरी हार्टबीट की
स्पीड बढ़ने लगने जाने क्यूँ
धड़के धड़के धड़के धड़के
जाने क्यूँ
आज रेड क्यूँ है स्काई
ये हवा बेकरार व्हाई
ये सच है, ये नहीं है लाई
तू लगे जैसे मॉर्निंग चाय
(तू लगे जैसे मॉर्निंग चाय
तू लगे जैसे मॉर्निंग चाय)

यू आर द वन थिंग
आई वांट क्यूटी पाई
मेरे दिल का बांग्ला…

तू मेरी ब्यूटी क्वीन है
तू सबसे बेहतरीन है
तुझे मिला तो यूँ लगा
तू जैसे आफरीन है जाने क्यूँ
जाने क्यूँ, जाने क्यूँ
जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ
ये लाइफ तेरे बिन है ड्राई
तू जलेबी है डीप फ्राई
तू करले जाना मुझको ट्राई
तू देदे मुझको हाई फाइव
(तू देदे मुझको हाई फाइव
तू देदे मुझको हाई फाइव)

यू आर द वन थिंग…

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...