letra de tu is tarah se - hemlata
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
ये आसमान, ये बादल, ये रास्ते, ये हवा
ये आसमान, ये बादल, ये रास्ते, ये हवा
हर एक चीज़ है अपनी जगह ठिकाने से
कई दिनों से शिकायत नहीं ज़माना से
ये ज़िंदगी है सफ़र, तू सफ़र की मंज़िल है
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
हर एक फूल किसी याद सा महकता है
हर एक फूल किसी याद सा महकता है
तेरे ख़्याल से जागी हुई फ़िज़ाएँ हैं
ये सब्ज़ पेड़ है या प्यार की दुआएँ हैं?
तू पास हो कि नहीं फिर भी तू मुक़ाबिल है
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
हर एक शय है मोहब्बत के नूर से रोशन
हर एक शय है मोहब्बत के नूर से रोशन
ये रोशनी जो ना हो ज़िंदगी अधूरी है
रहे वफ़ा में कोई हमसफ़र ज़रूरी है
ये रास्ता कहीं तन्हा कटे तो मुश्क़िल है
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है
letras aleatórias
- letra de bluevery - ablue (kor)
- letra de research & development - pretty & nice
- letra de cachorrinho - banda djavú
- letra de salt garden - pee
- letra de fluttersad 1 - bgm
- letra de slay enough! (slowed + reverb) - eternxlkz
- letra de pineapple fried rice - joey valence & brae
- letra de a song about moms - don shakur mw
- letra de n.m.n.f.u.c - unluckyraffas
- letra de in solitude we trust - melba culp