letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de sirf tere liye - helloduck

Loading...

हज़ारों रात में चाँद तु ही है
मन में सिर्फ तु ही बसी है
हर बात में तु ही सही है
दूर कभी न जा तु सनम
दिल मेरा खिल सा गया है
रंगो में रंग सा गया है
तेरी ओर जो चलने लगा है
होने न दू यह कहानी ख़तम

दिल यह मेरा करे हलचल

जितनी भी दूर तु जा
हर बख्त रहू पास यहां
यह हवा जो बहने लगा
सिर्फ तेरे लिए
होश मेरा खोने लगा
तारे है हसीन यहां
टूटें दिल को तूने जुड़ा
सिर्फ तेरे लिए

हम है जिए
हम है जिए
हम है जिए

गुनगुनाती है तेरी बातें
सुर देती है तेरी अदा
खोया रहू इन आँखों में
खींच ले तु मुझे
अब तेरी बाहों में
तेरे दिल में मुझे तु ढूंढ ले
हज़ारों रात में चाँद तु ही है
मन में सिर्फ तु ही बसी है
हर बात में तु ही सही है
दूर कभी न जा तु सनम
दिल मेरा खिल सा गया है
रंगो में रंग सा गया है
तेरी ओर जो चलने लगा है
होने न दू यह कहानी ख़तम

दिल यह मेरा करे हलचल

जितनी भी दूर तु जा
हर बख्त रहू पास यहां
यह हवा जो बहने लगा
सिर्फ तेरे लिए
होश मेरा खोने लगा
तारे है हसीन यहां
टूटें दिल को तूने जुड़ा
सिर्फ तेरे लिए

हम है जिए
हम है जिए
हम है जिए

हम है जिए
हम है जिए

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...