letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de parvati boli shankar se - hansraj raghuwanshi

Loading...

[intro]
पार्वती बोली शंकर से
पार्वती बोली शंकर से, सुनिए भोलेनाथ जी
रहना है हर इक जनम में मुझे तुम्हारे साथ, जी
वचन दीजिए, ना छोड़ेंगे कभी हमारा हाथ, जी

[chorus]
ओ, भोलेनाथ जी, ओ, शंभुनाथ जी
ओ, भोलेनाथ जी, ओ, शंकरनाथ जी
ओ, भोलेनाथ जी, ओ, शंभुनाथ जी
ओ, भोलेनाथ जी, ओ, शंकरनाथ जी

[instrumental-break]

[verse]
जैसे मस्तक पे चंदा है, गंगा बसी जटाओं में
वैसे रखना, हे, अविनाशी, मुझे प्रेम की छाँव में
जैसे मस्तक पे चंदा है, गंगा बसी जटाओं में
वैसे रखना, हे, अविनाशी, मुझे प्रेम की छाँव में

कोई नहीं तुम सा तीनों लोकों में, दसों दिशाओं में
महलों से ज़्यादा सुख है कैलाश की खुली हवाओं में

[pre-chorus]
तुम हो जहाँ वहाँ होती है
तुम हो जहाँ वहाँ होती है अमृत की बरसात, जी
रहना है हर इक जनम में मुझे तुम्हारे साथ, जी
वचन दीजिए, ना छोड़ोगे कभी हमारा हाथ, जी
[chorus]
ओ, भोलेनाथ जी, ओ, शंभुनाथ जी
ओ, भोलेनाथ जी, ओ, शंकरनाथ जी
ओ, भोलेनाथ जी, ओ, शंभुनाथ जी
ओ, भोलेनाथ जी, ओ, शंकरनाथ जी

[instrumental-break]

[verse]
देव हो तुम देवों के, भोले, अमर हो, अंतर्यामी हो
भाग्यवान हैं हम, त्रिपुरारी, आप हमारे स्वामी हो
देव हो तुम देवों के, भोले, अमर हो, अंतर्यामी हो
भाग्यवान हैं हम, त्रिपुरारी, आप हमारे स्वामी हो

पुष्पक विमानों से प्यारी हमको नंदी की सवारी, जी
युगों-युगों से पार्वती, भोले, तुमपे बलिहारी जी

[pre-chorus]
जब लाओ, तुम ही लाना
जब लाओ, तुम ही लाना द्वारे मेरे बारात, जी

[chorus]
ओ, भोलेनाथ जी
ओ, भोलेनाथ जी, ओ, शंभुनाथ जी
ओ, भोलेनाथ जी, ओ, शंभुनाथ जी
[instrumental-break]

[verse]
प्राण मेरे बसते हैं तुम में, तुम बिन मेरी नहीं गति
अग्निकुंड में होके भसम, तुम हुई थी मेरे लिए सती
शिव बिन जैसे शक्ति अधूरी, शक्ति बिन शिव आधे हैं
जनमों तक ना टूटेंगे, ये जनम-जनम के नाते हैं

[pre-chorus]
तुम ही मेरी संध्या हो, गौरी, तुम ही मेरी प्रभात, जी
वचन है मेरा, ना छोड़ूँगा कभी हाथ, जी
सदा रहे हैं, सदा रहेंगे गौरी-शंकर साथ, जी

[chorus]
हे, गौरा-पार्वती, हे, गौरा-पार्वती
जी, भोलेनाथ जी, ओ, शंकरनाथ जी
ओ, भोलेनाथ जी, ओ, शंभुनाथ जी
ओ, भोलेनाथ जी, ओ, शंकरनाथ जी

[outro]
ओ, मेरा भोला है मेरे साथ-साथ, मैं झूम-झूम के नाचूँ
मेरा भोला है मेरे साथ-साथ, मैं झूम-झूम के नाचूँ
मैं झूम-झूम के नाचूँ, अरे, घूम-घूम के नाचूँ
मेरा भोला, हो, मेरा भोला
मेरा भोला है मेरे साथ-साथ, मैं झूम-झूम के नाचूँ
मेरा भोला है मेरे साथ-साथ, मैं घूम-घूम के नाचूँ
ओ, भोलेनाथ जी
ओ, शंभुनाथ जी

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...