letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de ek hi - hansika pareek & aditya bisht

Loading...

[hansika pareek “ek hi” के बोल]

[verse 1]
क्या कहूँ? क्यों ना मैं चुप रहूँ?
खामोशियाँ मेरी ज़ुबाँ बनके तुमको छू लेंगी

[pre-chorus]
कानों में मेरे रख देना नरम साँसों को
प्यार से मेरी साँसें भी तुमको छू लेंगी

[chorus]
धीरे-धीरे मिल गई
धड़कनें दो दिलों की
ऐसा लगता के है दिल एक ही
आँखों में तुम्हारी
दिख रही है मेरी ख़ुशी
ऐसा लगता के है दिल एक ही

[verse 2]
सूरज की किरणें सभी
चेहरा तुम्हारा छू लेती हैं तो
होता सूरज को भी नाज़ है
मिस्री सी घुलने लगी
बातें तुम्हारी मेरे ज़ेहन में
सोचूं ये सादगी का क्या राज़ है
[pre-chorus]
बालों में मेरे रख देना तुम ये उंगलियाँ
प्यार से, मेरी बाँहें भी तुमको ढँक लेंगी

[chorus]
धीरे-धीरे मिल गई
धड़कनें दो दिलों की
ऐसा लगता के है दिल एक ही
आँखों में तुम्हारी
दिख रही है मेरी ख़ुशी
ऐसा लगता के है दिल एक ही

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...