letra de kayanaat - gourav ahuja
[gaurav ahuja “kayanaat” के बोल]
[verse 1]
उलझन में है, ये दिल मेरा
किसी भारी सोच में तो है
डूबा हां डूबा
दिन में ही सपने देख रहा
कहता “वो कोई सपने से कम है क्या?”
कुछ तो अलग है इस हवा में
क्या ये दिन मेरा बन रहा है?
भागा फिरता था जिसके लिए मैं
वो तो पीछे ही मेरे खड़ा है
ना जाने ये क्या होने लगा है
क्या वो पास मेरे आ रही है?
[chorus]
जाना चाहता दूर उससे, अब नहीं
और ये कायनात भी हमें है मिला रही
[verse 2]
खो गया हूँ, क्या ही बताऊं?
खो गया हूँ, क्या ही बताऊं?
ये तेरी आवाज़ है जिस पर
फिदा मैं होता जा रहा हूँ
ये तेरी आँखें, और ये तेरी बातें
मेरी मुस्कुराहटों का कारण, और तू जीने की वजह बन रही
मेंने तेरे हवाले कर दिया है
जो भी मेरा है सब कुछ, अब से
[chorus]
जाना चाहता दूर तुझसे कभी नहीं
और ये कायनात भी हमें है मिला चुकी
और ये कायनात भी हमें है मिला चुकी
letras aleatórias
- letra de lost in your love - the isley brothers
- letra de young gun - sin marcos
- letra de любовь — это яд (lyubov' - eto yad) - макsим (maksim)
- letra de wild at night - keyloh x dayxiv
- letra de bebe - stepz (dk)
- letra de don’t leave me this way - the three degrees
- letra de all because you love me - all things new
- letra de more than gold - illy
- letra de blessings - mayday hobby
- letra de debesis iekrita tevī - prāta vētra, musiqq