letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de aasaan - ​gini (ind)

Loading...

[gini “aasaan” के बोल]

[verse 1]
पिंजरे में बैठे ये देखे जहाँ
आँखें हैं नम, कि ये दुनिया
सुंदर बहुत, अजीब भी
डर लगता है मैं अंदर ही सही
कानों में खनके चिड़िया-चूड़ियाँ
हाथों में चमके सूरज और तारों के नाम, कहीं
मिल जाएगी, इस पिंजरे की चाबी

[chorus]
पर क्या पर खोल, उड़ जाऊँ तो
घर परे, घर मिल जाएगा?

[post-chorus]
जीना बाहर, ना है आसान
hmm

[verse 2]
बागों में भागे, ये देखे जहाँ
आँखें कर बंद, सब कर दे अनसुना
अभी, मुझ में कहीं
जान है क्या बाकी?
पैरों पे छाले, वो रुक न सका
भूखा और प्यासा, न जाने कब पहुँचेगा
कभी, उसे घर की आस वापस लाएगी
[chorus]
पर क्या पर खोल, उड़ जाऊँ तो
घर परे, घर मिल जाएगा?

[post-chorus]
जीना बाहर, ना है आसान
hmm

[bridge]
ना है आसान
hmm

[outro]
सुन तो मेरी, देख ये डगर
भागे तेरे पीछे अगर
करे न कदर तो हासिल
खास है सफर
ना मंज़िल

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...