letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de dekh mera dil na jala - geeta dutt

Loading...

देख मेरा दिल न जला मन जा मेरी लैला
पहले जरा नक् रगड दर पे मेरे छैला
आरी वह वह मेरी लैला
जा जा दिल है तेरा मैला
मै न बोलू बालम
मै न बोलू बालम है प्यार तेरा फ़र्ज़ी
मै न बोलू बालम है प्यार तेरा फ़र्ज़ी
बोलो या न बोलो ये आपकी है मर्ज़ी
बोलो या न बोलो ये आपकी है मर्ज़ी

प्यार जो किया है बाज़ भी उठाओ
रात कहु दिन को तो हा में हा मिलाओ
प्यार जो किया है बाज़ भी उठाओ
रात कहु दिन को तो हा में हा मिलाओ
हाजी हाजी बोलूँगा जो भी फामऊ
पर यु म ठुकराओ
पर यु म ठुकराओ ये प्यार भरी अर्ज़ी
मै न बोलू बालम है प्यार तेरा फ़र्ज़ी
बोलो या न बोलो ये आपकी है मर्ज़ी

दाल गले मेरे तू प्यार भरी डोरि
फिर तो मैं नाचूंगा तू जैसे काहे चोरी
दाल गले मेरे तू प्यार भरी डोरि
फिर तो मैं नाचूंगा तू जैसे काहे चोरी
हाय इस बन्दर से आँख लड़ी मोरि
ये मीठी बाते
ये मीठी बाते है तेरी खुदगर्ज़ी
मै न बोलू बालम है प्यार तेरा फ़र्ज़ी
बोलो या न बोलो ये आपकी है मर्ज़ी
झूठा हो या सच्चा ये सोच जरा गौर से
फैसला करले नहीं तो किसी और से
झूठा हो या सच्चा ये सोच जरा गौर से
फैसला करले नहीं तो किसी और से
जणू मै ये काज़ी मिला हुआ है चोर से
जा चोर मेरे दिल का
जा चोर मेरे दिल का न मनु तेरी अर्ज़ी
मै न बोलू बालम है प्यार तेरा फ़र्ज़ी
बोलो या न बोलो ये आपकी है मर्ज़ी

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...