letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de yeh hai bombay meri jaan - geeta dutt & mohammed rafi

Loading...

ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ

ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ

कहीं building, कहीं ट्रामे, कहीं motor, कहीं mill
मिलता है यहाँ सब कुछ, इक मिलता नहीं दिल
कहीं building, कहीं ट्रामे, कहीं motor, कहीं mill
मिलता है यहाँ सब कुछ, इक मिलता नहीं दिल

इंसाँ का नहीं कहीं नाम-ओ-निशाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ

ऐ दिल, मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ

कहीं सट्टा, कहीं पत्ता, कहीं चोरी, कहीं race
कहीं डाका, कहीं फाँका, कहीं ठोकर, कहीं ठेस
कहीं सट्टा, कहीं पत्ता, कहीं चोरी, कहीं race
कहीं डाका, कहीं फाँका, कहीं ठोकर, कहीं ठेस
बेकारों के हैं कई काम यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ

ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ

बेघर को “आवारा” यहाँ कहते हँस-हँस
ख़ुद काटे गले सब के कहे इस को “business”
बेघर को “आवारा” यहाँ कहते हँस-हँस
ख़ुद काटे गले सब के कहे इस को “business”

इक चीज़ के हैं कई नाम यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ

ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ

बुरा दुनिया वो है कहता, ऐसा भोला तो ना बन
जो है करता, वो है भरता, है यहाँ का ये चलन
बुरा दुनिया वो है कहता, ऐसा भोला तो ना बन
जो है करता, वो है भरता, है यहाँ का ये चलन
दादागिरी नहीं चलने की यहाँ
ये है bombay, ये है bombay
ये है bombay मेरी जाँ

ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ

ऐ दिल, है आसाँ जीना यहाँ
सुनो mister, सुनो बंधु
ये है bombay मेरी जाँ

ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...