letra de yeh hai bombay meri jaan - geeta dutt & mohammed rafi
ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
कहीं building, कहीं ट्रामे, कहीं motor, कहीं mill
मिलता है यहाँ सब कुछ, इक मिलता नहीं दिल
कहीं building, कहीं ट्रामे, कहीं motor, कहीं mill
मिलता है यहाँ सब कुछ, इक मिलता नहीं दिल
इंसाँ का नहीं कहीं नाम-ओ-निशाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
ऐ दिल, मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
कहीं सट्टा, कहीं पत्ता, कहीं चोरी, कहीं race
कहीं डाका, कहीं फाँका, कहीं ठोकर, कहीं ठेस
कहीं सट्टा, कहीं पत्ता, कहीं चोरी, कहीं race
कहीं डाका, कहीं फाँका, कहीं ठोकर, कहीं ठेस
बेकारों के हैं कई काम यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
बेघर को “आवारा” यहाँ कहते हँस-हँस
ख़ुद काटे गले सब के कहे इस को “business”
बेघर को “आवारा” यहाँ कहते हँस-हँस
ख़ुद काटे गले सब के कहे इस को “business”
इक चीज़ के हैं कई नाम यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
बुरा दुनिया वो है कहता, ऐसा भोला तो ना बन
जो है करता, वो है भरता, है यहाँ का ये चलन
बुरा दुनिया वो है कहता, ऐसा भोला तो ना बन
जो है करता, वो है भरता, है यहाँ का ये चलन
दादागिरी नहीं चलने की यहाँ
ये है bombay, ये है bombay
ये है bombay मेरी जाँ
ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
ऐ दिल, है आसाँ जीना यहाँ
सुनो mister, सुनो बंधु
ये है bombay मेरी जाँ
ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
letras aleatórias
- letra de sunny the rat is a hero - parry gripp
- letra de another life - key (shinee)
- letra de phoenix - di_fault
- letra de hundred - gabby parafina
- letra de tout pour la mif - la famax
- letra de you can’t blame me - teen suicide
- letra de bizaza - mr jazziq
- letra de somebody! - cosima
- letra de no te lo voy a negar - gera mx
- letra de pushing at the hinge - off day