
letra de ja ja ja - gajendra verma
चाहेगी जब मिलने को आएगी
चाहेगी जब पास बुलाएगी
कभी मैं कौन हो जाऊँगा
कभी फ़िर प्यार जताएगी
(ओ-ओ), ऐसे एहसान गिना के
(ओ-ओ), बात कर मुँह को बना के
(ओ-ओ), अच्छा-भला था मैं अकेला
(ओ-ओ), ग़लती की दिल को लगा के
ओ, अब तेरे ज़ालिम सारे इरादे समझ चुका
ओ, जितना भी झेल सका मैं उतना झेल चुका
जा-जा-जा, मुझे ना दिखा
ये इश्क़ तेरा, ये प्यार तेरा
जा-जा-जा, मैं नही करना
ये इश्क़ तेरा, ये प्यार तेरा (ओ-ओ-ओ)
ओ, करती थी मीठी-मीठी बातें
phone पर सारी-सारी रातें
ओ, कहती थी, “याद है आयी
फ़िर भी तुम मिलने नी आते”
(ओ-ओ), अब कैसे पलटी खायी?
(ओ-ओ), कभी ना मेरी याद है आयी
(ओ-ओ), जब भी तेरा phone लगाया
line सभी व्यस्त है आयी
ओ, अब तेरे ज़ालिम सारे इरादे समझ चुका
ओ, जितना भी झेल सका मैं अब तो झेल चुका
जा-जा-जा, मुझे ना दिखा
ये इश्क़ तेरा, ये प्यार तेरा
जा-जा-जा, मैं नही करना
ये इश्क़ तेरा, ये प्यार तेरा (ओ-ओ-ओ)
दिल टूट गया अब, मैं रूठ गया अब
जो प्यार था तुमसे, वो छूट गया अब
दिल टूट गया अब, मैं रूठ गया अब
जो प्यार था तुमसे, वो छूट गया अब
दिल टूट गया अब, मैं रूठ गया अब
जो प्यार था तुमसे, वो छूट गया अब
दिल टूट गया अब, मैं रूठ गया अब
जो प्यार था तुमसे, वो छूट गया…
जा-जा-जा, मुझे ना दिखा
ये इश्क़ तेरा, ये प्यार तेरा
जा-जा-जा, मैं नही करना
ये इश्क़ तेरा, ये प्यार तेरा (ओ-ओ-ओ)
जा-जा-जा, मुझे ना दिखा (दिल टूट गया अब, मैं रूठ गया अब)
ये इश्क़ तेरा, ये प्यार तेरा (जो प्यार था तुमसे, वो छूट गया अब)
जा-जा-जा, मैं नही करना (दिल टूट गया अब, मैं रूठ गया अब)
ये इश्क़ तेरा, ये प्यार तेरा (जो प्यार था तुमसे, वो छूट गया अब)
letras aleatórias
- letra de no shortage - the imperials
- letra de vrai - 2l
- letra de time's up - cheap perfume
- letra de the pyre - entrails
- letra de 君と僕 - rocky chack
- letra de when im with you - heylog
- letra de munra o don draper - letelefono
- letra de shogun theme - 2mf
- letra de sakophag - negroman
- letra de paloma - savia nueva