letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de waade - gajendra verma, ravator & swapnil tare

Loading...

[gajendra verma & ravator “waade” के बोल]

[intro]
ओ, बेलियाँ वे
हाथ मेरा क्यूँ छोड गया है?

[verse]
क्यूँ ये पल ना गुज़रे?
क्यूँ ये दिल तुम पर ही रुके?
क्यूँ ये पल ना गुज़रे?
क्यूँ ये मन तुम बिन ना लगे?

[pre-chorus]
कश्ती किनारों पे ठहरे नहीं
आधे-अधूरे डूबे कहीं
सपनों के चूरे-चूरे वहीं
हो जाए जो, हम रूठे नहीं
टूटे ये दम, दिल टूटे नहीं
तूफ़ानों में भी हाथ छूटें नहीं

[chorus]
ये वादे रह गए अधूरे
कह रहे थे गलती रात की थी सारी, सारी
आसमाँ चुप है, रो रहे सन्नाटे
बदल गए तुम, बातें चाँद से करके गुज़ारी
[post-chorus]
ओ, ओ-ओ-ओ
ओ-ओ-ओ, ओ-ओ, ओ

[bridge]
ओ, बेलियाँ वे, सुन तू कहाँ है?
हाथ मेरा क्यूँ छोड़ गया है?
ओ, बेलियाँ वे, सूना जहाँ है
साथ मेरे अब तू जो नहीं है
ओ, बेलियाँ वे, सुन तू कहाँ है?
हाथ मेरा क्यूँ छोड़ गया है?

[chorus]
ये वादे रह गए अधूरे
कह रहे थे गलती रात की थी सारी, सारी (सारी)
आसमाँ चुप है (ओ), रो रहे सन्नाटे (mm)
बदल गए तुम, बातें चाँद से करके गुज़ारी

[post-chorus]
ओ, बेलियाँ वे, सुन तू कहाँ है?
हाथ मेरा क्यूँ छोड़ गया है?
ओ, बेलियाँ वे, सुन तू कहाँ है?
हाथ मेरा क्यूँ छोड़ गया है?

[outro]
ये वादे रह गए अधूरे
कह रहे थे गलती रात की थी सारी, सारी
आसमाँ चुप है, रो रहे सन्नाटे
बदल गए तुम, बातें चाँद से करके गुज़ारी

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...