letra de toh aja na - fotty seven
आती नहीं तुझे मेरी याद
क्यों नहीं तू मेरे साथ?
कहाँ ढूंडू तुझे मैं जानू ना
खुद को मना लेता हूं
दिल को समझा लेता हूं
पर कब तक कर पाऊंगा जानू ना
तेरे लिया मैं सही नहीं
तेरे बिना भी मैं सही नहीं
यादों से मेरी तू गयी नहीं
लगता जैसे तू यही कही
गलतियां करी थी तूने भी लेकिन
मैं खुद को कोसता जा रहा हूं
please मुझे block कर
मैं खुद को रोक नहीं पा रहा हूं
तेरी सारी photos देखता हूं
फिर तेरे बारे में सोचता हूं
यहाँ वहा तुझे खोजता हूं
परेशान हो जाता हूं थोडा सा
तेरी कमी मुझे मार देंगी
तेरी कमी मुझे मार देंगी
क्योंकि साथ रहेगी हमेशा तू मेरे
ये मेरी कसम खा के बोला था
तो आजा ना
तो आजा ना
तो आजा ना, आ
मैं सब पहले जैसा कर दूंगा
तू बस आ तो जा ना
मैं रोकता था तुझे तेरे दोस्तों से मिलने से
क्योंकि वो सारे के सारे मुझसे अच्छे दीखते थे
मुझसे अच्छे gift देते तेरे birthday पे
और मैं बस…
letras aleatórias
- letra de for you - pinelubxsla
- letra de single (cover) - siropmov
- letra de outro planeta - 7 minutoz, pedro qualy & mhrap
- letra de happy end et tragédie - expression direkt
- letra de vip's - taimo
- letra de чума и вирт (plague and cybersex) - курара (kurara)
- letra de friends i don't want (not released) - bloombedumb (me)
- letra de mientes - mc ceja
- letra de i wish i had a way with women - sailor
- letra de mořskej svět - mořskej svět