letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de you & i (tere saath) - first5

Loading...

[first5 “you & i (tere saath)” के बोल]

[verse 1]
क्यों मेरी ये हंसी
रुकती ही नहीं है, देखा जबसे तुझे है
नींदें तबसे अधूरी
हुआ ना था कभी ये, ना जाने अब क्या करूँ मैं
आँखों में तेरी दिखे ज़िन्दगी
लगता क्यों ऐसा, तू मुझसे जुड़ी

[pre-chorus]
ना जाने कहा थे हम-तुम मिले
धागे जो बांधे, क्या तू है वही?

[chorus]
you and i, we’re meant to be together till the end
ना हो अधूरी ये कहानी, ज़िन्दगी मेरी तेरे साथ
तेरे साथ

[verse 2]
बातें अब क्या कहूँ
जाने कैसे मैं बताऊ की तुझसे मैं जुड़ा हूँ
आँखों में तेरी दिखे ज़िन्दगी
है लाखो यहाँ पर तू सबसे हसीन

[pre-chorus]
ना जाने कहा थे हम-तुम मिले
धागे जो बांधे, क्या तू है वही?
[chorus]
you and i, we’re meant to be together till the end
ना हो अधूरी ये कहानी, ज़िन्दगी मेरी तेरे साथ
तेरे साथ

[bridge]
रब से है हमेशा मिला ये इशारा
की तू है वो सवेरा, रातों से है जुड़ा
ना हो अधूरी ये कहानी, ज़िन्दगी मेरी

[chorus]
you and i, we’re meant to be together till the end
ना हो अधूरी ये कहानी, ज़िन्दगी मेरी तेरे साथ, ओह
तेरे साथ
ना हो अधूरी ये कहानी, ज़िन्दगी मेरी तेरे साथ
तेरे साथ, तेरे साथ

[outro]
you and i

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...