
letra de tu aadatein - first5
[first5 “tu aadatein” के बोल]
[verse 1]
तू आदतें हैं मेरी
होता ना कभी कुछ भी तेरे बिन
इबादतें हैं मेरी
रहे हमेशा मेरे साथ हर दिन
[pre-chorus]
तू दिखे कहीं नहीं
बेबसी ये सर चढ़ी है
क्यों लगे कभी-कभी
तू ना हो मेरी रहे ये बेकरारी
[chorus]
जानूं मैं चाहूं या न चाहूं तुझे
क्या ही करूं तू है बसी आंखों में
जाना मैं चाहूं तेरे पीछे-पीछे
खो जाना चाहूँ तेरी हर बातों में (ओह-हो-हो)
[verse 2]
किताबों के पन्ने कहें
बातें कभी जो तुझे कह ना पाएं
हैं आदतें (हैं आदतें) मेरी अभी
तू ना दिखे तो मेरे दिन ना जाए
[pre-chorus]
क्यों लगे कभी-कभी
तू ना हो मेरी रहे ये बेकरारी
[chorus]
जानूं मैं चाहूं या न चाहूं तुझे
क्या ही करूं तू है बसी आंखों में
जाना मैं चाहूं तेरे पीछे-पीछे
खो जाना चाहूँ तेरी हर बातों में
मेरी ये आदतें है तू
मेरी ये आदतें, मेरी ये आदतें
[bridge]
तू आदतें हैं मेरी
होता ना कभी कुछ भी तेरे बिन
इबादतें हैं मेरी
रहे हमेशा मेरे साथ हर दिन
[chorus]
जानूं मैं चाहूं या न चाहूं तुझे (चाहूं तुझे)
क्या ही करूं तू है बसी आंखों में
जाना मैं चाहूं तेरे पीछे-पीछे
खो जाना चाहूँ तेरी हर बातों में
[outro]
ओह-ऊ-वो-ओ (तू आदतें)
ओह-ऊ-वो-ओ
ओह-ऊ-वो-ओ (तू आदतें)
ओह-ऊ-वो-ओ
letras aleatórias
- letra de remember the alamo - willie nelson
- letra de magic (piano) - colbie caillat
- letra de gangster glam - prince and the new power generation
- letra de psalm 94 (rise up) - sons of korah
- letra de hey hey hello - for king & country
- letra de days pass - alfa
- letra de the bells - the family crest
- letra de el retorno de lo clásico - bls a.k.a rigor mortis & dash shamash
- letra de beamer - gravv
- letra de wie lacht er niet - de dijk