letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de na mila tu - first5

Loading...

[first5 “na mila tu” के बोल]

[verse 1]
जैसे तू मेरा कभी था
मैं यही समझा नहीं तू क्या मेरा
कैसे, कैसे दिन मेरे ये ना रहे
तब थे मेरे, मैं था पूरा (ऊह)

[pre-chorus]
तू सही था, मैं कभी ना दिल से
समझा नहीं, हूँ सरफिरा सा
दूरियां ये सह ना पाए
राहें अब बदल रही, मैं हर जगह हूँ

[chorus]
ना मिला तू, हो रहा क्यों
ये कभी ना सोचा था मैं क्यों
हो गया हूँ, बेवजह यूं
होना था जो ना है ये हुआ क्यों, ऊह

[verse 2]
यादें भी तो है नहीं, क्या है सही
ये बेख़ुदी, मैं ना मेरा
कैसे तू ना मेरा (ऊह)

[pre-chorus]
तू सही था, मैं कभी ना खुद से
ये जाना नहीं था
दूरिया ये सेह ना पाए
कैसे, ओह
[chorus]
ना मिला तू, हो रहा क्यों
ये कभी ना सोचा था मैं क्यों
हो गया हूँ, बेवजह यूं
होना था जो ना है ये हुआ क्यों

[outro]
ना मिला तू, हो रहा क्यों
ये कभी ना सोचा था मैं क्यों
हो गया हूँ, बेवजह यूं, ऊह
होना था जो ना है ये हुआ क्यों
ना मिला तू, हो रहा क्यों
ये कभी ना सोचा था मैं क्यों
हो गया हूँ, बेवजह यूं
होना था जो ना है ये हुआ क्यों

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...