
letra de ajnabi - farhan khan, udit narayan & drj sohail
[farhan khan & udit narayan “ajnabi” के बोल]
[intro: udit narayan]
जितना बेक़रार हूँ मैं, खुद को बेक़रार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो, तुम भी मुझ से प्यार कर लो
[chorus: farhan khan]
अजनबी सा ये एहसास है
बदनसीबी न तू साथ है
शाह की दौलत तू ही थी सनम
अब बस फकीरी न कुछ पास है
अजनबी सा ये एहसास है
बदनसीबी न तू साथ है
शाह की दौलत तू ही थी सनम
अब बस फकीरी न कुछ पास है
[verse 1: farhan khan]
दिलबर को दूर नहीं करते
दिल तोड़ के चूर नई करते
सब कहते पर ना मानता नई
तुम हम को भूल नहीं सकते
ऐसे मजबूर नई करते
पत्थर क्यों फूल से बन गए?
हम तुम को ना मना सके जो
ऐसे तुम रूठ नहीं सकते
तेरे पैरों की धूल, रास्ता तेरा ढूढ़ता रहा
खुशबू तेरी जिस हवा में उस हवा से रास्ता पूछता रहा
तू मेरी रोशनी थी, बिन तेरे ये सूरज डूबता रहा
अँधेरे में फिर आखिरी ख़त तेरा मैं छूता रहा
[chorus: farhan khan]
अजनबी सा ये एहसास है
बदनसीबी न तू साथ है
शाह की दौलत तू ही थी सनम
अब बस फकीरी न कुछ पास है
अजनबी सा ये एहसास है
बदनसीबी न तू साथ है
शाह की दौलत तू ही थी सनम
अब बस फकीरी न कुछ पास है
[verse 2: farhan khan]
तुम मेरी दुआ’ओं में जब रोज़ राही हो
ज़िंदगी में फिर क्यों ना रह सकी तुम?
रोज़ मेरे ख़्वाबों में जब हस राही हो आ के
आँखों से मेरी फिर क्यों बेह रही तुम?
देखो, ऐसे ना सताओ कि सच में मार ही डालो
मैं खुद को तुम पे खुद लुटा दूं जो तुम बस प्यार से मांगो
दाग़ है तुझमें भी, फिर भी तुम मेरे रात का चाँद हो
मंजिल तक ले चलू तुम्हें मैं, तुम मेरा साथ जो मांगो
[chorus: farhan khan]
अजनबी सा ये एहसास है
बदनसीबी न तू साथ है
शाह की दौलत तू ही थी सनम
अब बस फकीरी न कुछ पास है
अजनबी सा ये एहसास है
बदनसीबी न तू साथ है
शाह की दौलत तू ही थी सनम
अब बस फकीरी न कुछ पास है
[outro: udit narayan]
मेरी धड़कनों को समझो, तुम भी मुझ से प्यार कर लो
letras aleatórias
- letra de schizophrenic* - maj
- letra de be with u - oseph parks
- letra de stop me now - keep right
- letra de out there - timeshares
- letra de first come first served - young n reckless
- letra de você na minha cama - carol biazin
- letra de insecure - juls (singer)
- letra de h's & 0's - mtn dynasty
- letra de tipo lil jon - derek
- letra de i bet you look good on the dancefloor - as you please