letra de rock on!! - farhan akhtar
Loading...
दिल क्या कहता है मेरा
क्या मैं बताऊ
तुम ये समझोगे शायद
मैं पागल हूँ
दिल क्या कहता है
मेरा क्या मैं बताऊँ
तुम ये समझोगे शायद
मैं पागल हूँ
दिल करता है टीवी टावर पे
मैं चढ़ जाऊं
चिल्ला चिल्ला के मैं ये
सबसे कह दूँ
rock on, है ये वक्त का इशारा
rock on, हर लम्हा पुकारा
rock on, यूँ ही देखता हैक्या तू
rock on, ज़िन्दगी मिलेगी ना दोबारा
दिल करता है सड़कों पर
ज़ोर से गाऊँ
सब अपने अपने घर की खिड़की खोले
फिर मैं ऐसे जोशीले गीत सुनाऊँ
मेरे गीतों को सुनके सब ये बोलें
rock on, है ये वक्त का इशारा
rock on, हर लम्हा पुकारा
rock on, यूँ ही देखता हैक्या तू
rock on, ज़िन्दगी मिलेगी ना दोबारा
जैसे जीने को दिल चाहे
जी वैसे तू
मेरी तो है बस ये राय की
अपने जितने भी अरमां
हैं पूरे कर ले तू
letras aleatórias
- letra de snortin' whiskey - the eric singer project
- letra de ozihsnet - drahikø
- letra de sous stress - original gros bonnet
- letra de solstício - lorenzo lençois
- letra de blood - recent rumors
- letra de no no no - flipp dinero
- letra de ろれつ (roretsu) - a子 (a-ko)
- letra de welcome to the lifestyle - wassup rocker
- letra de guide - r3yan & blvkes
- letra de lone rider - dragonrider