
letra de teri yaad - faheem abdullah, hyder dar & zia (ind)
[faheem abdullah “teri yaad” के बोल]
[intro]
hm-mm-hm
hm-mm-hm
hm-mm-hm
[verse 1]
है ये किस्मत का फ़ैसला
जो हुआ तू है मुझसे जुदा
है ये ज़िंदगी बेवफ़ा
जो लिया मुझसे मेरा जहाँ
[pre-chorus]
थी तू ज़िंदगी मेरी
हाँ, अब तो मौत भी ख़फ़ा
[chorus]
ग़म करता है आँखें नम, मेरे सनम
ले जा तू तेरे ग़म तेरी ही आँखों में
मेरी निगाहों से मिला निगाहें
फिर रख जा वो ग़म मेरी ही आँखों में
देखूँ तुझको ही नीले ख़्वाबों में
[verse 2]
तेरी याद जब आती है उन यादों में
तू चली आती है मेरे ख़यालों में
मुझे ले जाती है उन राहों पे
[chorus]
ग़म करता है आँखें नम, मेरे सनम
ले जा तू तेरे ग़म तेरी ही आँखों में
मेरी निगाहों से मिला निगाहें
फिर रख जा वो ग़म मेरी ही आँखों में
देखूँ तुझको ही नीले ख़्वाबों में
[bridge]
मेरी साँस थम जाती है
ये धड़कनें बढ़ जाती हैं
तुझे ही चाहती हैं इन बाहों में
ना आएगी भले बुलाऊँ मैं
तू तो है उस ख़ुशबू में
उस जन्नत में, उस राहत में
मेरी चाहत में, मेरी मन्नत में
[chorus]
ग़म करता है आँखें नम, मेरे सनम
ले जा तू तेरे ग़म तेरी ही आँखों में
मेरी निगाहों से मिला निगाहें
फिर रख जा वो ग़म मेरी ही आँखों में
देखूँ तुझको ही नीले ख़्वाबों में
letras aleatórias
- letra de shoot sumn - lil pete
- letra de what i need - amanda rose riley
- letra de irgendwann - stalai
- letra de i need - jack-one & mf crew
- letra de country boy blue - morningdew
- letra de my lady - herman's hermits
- letra de break the fall (acoustic) - swsh
- letra de hoodi - goodauradailyalive
- letra de ラストダンスにbye bye - ballistik boyz from exile tribe
- letra de al ananim (live) - על עננים (בהופעה חיה) - peled - פלד