letra de khona hai - emiway bantai
[chorus]
तुझे पाना नहीं है अगर तुझे खोना है
तेरे लिए दिल मेरा भी एक कोना है
पूरी रात जागु मुझे नहीं सोना है
तुझे याद करके और नहीं रोना है
तुझे पाना नहीं है अगर तुझे खोना है
तेरे लिए दिल मेरा भी एक कोना है
पूरी रात जागु मुझे नहीं सोना है
तुझे याद करके और नहीं रोना है
[verse 1]
मुझे और नहीं रोना है
दिल तो खिलौना है
समझा इस प्यार के बाद
वो गई मार के भाग
सारे प्यार के बाद
रात के 11 के बाद
आने लगी तेरी याद बर्बाद नहीं होना मुझे तेरे पीछे सोचके
भले इस बिस्तर मै सो जाऊंगा आंसू पोचके
झगड़े थे रोज के
फिर भी दबोच के
रखा था तुझको
हम कितने close थे
सोचा नहीं था मुझे जाएगी चोड के
तू ही थी जिससे मागा था जोड़ के हाथ
लग गेले वाट
मत कर तू बात
तुझे क्या पता कैसे बिता रहा हूं मै रात
सब कुछ आज है पर तू नहीं है साथ
तेरे बिना कुछ लगरा नहीं खास
कहा पे चली गई तू नहीं है पास
फिर कैसे चलरी है सास
[chorus]
तुझे पाना नहीं है अगर तुझे खोना है
तेरे लिए दिल मेरा भी एक कोना है
पूरी रात जागु मुझे नहीं सोना है
तुझे याद करके और नहीं रोना है
तुझे पाना नहीं है अगर तुझे खोना है
तेरे लिए दिल मेरा भी एक कोना है
पूरी रात जागु मुझे नहीं सोना है
तुझे याद करके और नहीं रोना है
[verse 2]
तू चाहिए मुझे और नहीं भी
बात अभी नहीं बची कहीकी
मुझको पता है तू सही थी
बस situation सही नहीं थी
बस गई थी तब दिल मै था दर्द
चेहरे पे नहीं आने देता ये मर्द
क्या होगा इसके बाद मुजको नहीं पता
बस दिल से निकाल दिया डर
दिल से निकाल दिया सब
आए अकेले अकेले ही जाएंगे सब
क्यू खोटा किस्से भी दिल को लगा के है जाने के बाद उसके रोना दिन भर
इंसान है हल्का जिगर
खुदसे संभल
फसके नहीं रह जाना वाहा से निकाल
आज परेशान है तो होगा तेरा कल
पता भी नहीं चलेगा कब होगा miracle
[pre-chorus]
हा चेहरे पे हसी को लेके चल
संभालना है तो देख इधर
चाहे तू कितना भी अंदर से टूटा है
मिलेगा सब तुझे रख सभर
हा चेहरे पे हसी को लेके चल
संभालना है तो देख इधर
चाहे तू कितना भी अंदर से टूटा है
मिलेगा सब तुझे रख सभर
[outro]
तुझे पाना नहीं है अगर तुझे खोना है
तेरे लिए दिल मेरा भी एक कोना है
पूरी रात जागु मुझे नहीं सोना है
तुझे याद करके और नहीं रोना है
तुझे पाना नहीं है अगर तुझे खोना है
तेरे लिए दिल मेरा भी एक
letras aleatórias
- letra de hey hey cabaret - frenchy and the punk
- letra de kac wawa freestyle - paris platynov
- letra de friday - alex infinity
- letra de stop playin - lil senyo
- letra de a million reasons to cry - echoddt
- letra de bazam betab (unlpugged) - sirvan khosravi
- letra de pensaste - j alvarez & jonna torres
- letra de hold on - eleni baker
- letra de cut - dire thorns
- letra de oh maria - monet192