letra de independent - emiway bantai
[emiway bantai “independent” के बोल]
[part i]
[intro: drake]
you know when i made a choice, to start singing
it was because of something that my father had told me, which was, you know, “there’s no rapper out there that sings and raps and does it well, does both things well”
and he’s like, “in order to be successful, you’re gonna need something other than just what everyone else is doing”
[verse]
दस साल से relevant, संभाला पूरा game
दस साल में बीस milli’, इसको बोलते fame
दस नंबर jersey, no mercy, messy है game
दस में से दस पूरा दस साल (d-mn)
शुरू हुआ गैरा, भिड़ने आया छोटे बाहर आ (किधर है?)
तेरा मेरा करना मैंने छोड़ा जब था पंद्रह (साल)
कुछ भी नही जमरा soul हा जवाब देने लगा
मेरे साथ रहा बुरे आदतें जो life से अब हटरा (bye)
हूँ knees पे अब twenties में इकीस मिली bkp
jio garden concert मतलब जाम पूरा bkc
कुछ गाने nuclear तो कुछ गाने tnt
तू जिसके पीछे उसके लिए phone है मेरा on dnd
हा dm भी check नही करता आज कल मैं (सबसे दूर)
दिमाग मेरा शांत लगता जैसे हूँ हिमाचल में (shh)
ख़ुदा की बात सुनता इकलौता rapper मैं
मुझे जन्नत मिला यहाँ इसलिए खा रहा नही हूँ apple मैं
high होके life में escape कर रहा था lows
बदला perspective और enter किया नया zone
shift करा mindset अब खुदपे control
alternate options सीधा delete मारदे bro
बताओ क्यूं we are the young goat इस scene में
क्योंकि hustler मेरे अब्बू वो चीज़ genes में
थोड़ा कामयाबी हासिल तो बंदे करते talk
position नंबर one बंद करदिया मैंने नंबर lock
[part ii]
[intro]
independent talk
independent
independent बातचीत
independent
independent बातचीत
independent
ayy, ayy, ayy
[verse]
independent versus label ये कोई hoax नही
तू नही independent क्योंकि तुझे खुदपे hopes नही
lol बातें तेरी लेकिन ये कोई joke नही
जो खुले आम आके बोले, लोग फैलारे hoax भाई
बाबू सुन (aye)
क्या बोला तू कुछ artist establish करने को
independent versus label का फैलाये अफवाह?
ये अफवाह नही है, तू नही किया, वो कर रहा मैं
खुदके मर्जी के मालिक हम label से लेते नही तनख्वाह
हूँ sharp भाई, तू smart बन
sign होके लाला तेरे हो गयेले आँख बंद (आँख खोल)
बनना तो बाप बन
शाने ज़रा smart बन (शाने)
क्या बोलरा सोचके बोल (सोच)
खोटा करदे बात बंद (shh)
चार जन, आएंगे मिलने तुझसे हाथ
जब भी तू पहुंचेगा top
फिर बनेंगे तेरे वो बाप (पापा)
मुझे तो कहना ये बात था की (हा तो सुन)
हाथ मिलाके चलने में कोई बुरी बात नही है
लेकिन हाथ मिलाते वक्त paper पे तेरी बात नही है (h-llo)
तो फिर sign नही करना compromise करके shine नही करना
लोगों को सही ज्ञान दे बे
independent और label की बातें combine नही करना
ज्यादा से ज्यादा हर family में मालूम नही तेरको सब अलग से चलती है (जाके देख)
अलग से चलना ही पड़ता है पूरी family बेटा उसी से जलती है
उसे नही फरक कौन कर रहा believe
उसे बस खुदा और खुदपे believe
उसे देख अकेला कर रहा achieve
उसे देख दिखेगा नही बे बधिर
अकड़ है अकड़ है छोटे ये अकड़ नही पकड़ है
पैसे लगाके बढ़ाएंगे streams
bantai से फिर कायका टक्कर है?
बिना सहारा इतने साल से
इतने सारे opps है पर कोई नही पारे मुझे पार ये
competition कोई नही मेरे सामने
drama’e ना करू मुझे काम है
बुरा लगे गाली दू जब माँ पे
लगे cool जब भी बोले भार्गांव के
ये कहते different है vibe जब भी तू घुस्ता है booth
मैं कहता bantai और emiway मेरे दो-दो है रूप
बोल चाहिए smoke तो मैं snoop
हर गाना बजता on loop
and be a star forever हर गाना बोले तो hoop (kobe)
हम one side industry में, बिना कोई handshakes
इस शेख के पास bollywood खानों के जैसा fan base (हक से bkp)
[outro]
हाँ
जाते जाते एक बात और बोलूंगा
एक महान पुरुष ने एक बात बोली थी
तुम्हें अगर जिस चीज़ के बारे में मालूम बात नही है तो उस चीज़ के बारे में बात मत करो
और वो महान पुरुष
मैं’इच हूँ
हाहा, मालूम है ना
independent
letras aleatórias
- letra de alive - catalan!
- letra de bullet's lullaby - port sulphur band
- letra de leve - miranda caê
- letra de built by nations - greta van fleet
- letra de lessa el 7ala matsoresh - fadl shaker
- letra de straniero est 2 - st.moldavo
- letra de maaj - shin
- letra de znajdę sposób - major spz
- letra de hatin' ass n%$#& - kortnee simmons
- letra de 10 - janice dudley