letra de gully ka kutta - emiway bantai
[dialogue: kateya/sunny deol/emiway bantai]
हमारे साथ काम करोगे तो नाम होगा तुम्हारा
इनाम मिलेंगे रुप्पे पैसा मिलेगा
इज़्ज़त होगी तुम्हारी और लोग डरेंगे तुमसे
दर्रा कर लोगो को वो जीता है
जिसके हड्डियों मई पन्नी भारा होता है
मर्द बनने का इतना शौक है
तो कुत्तो का सहारा लेना छोड़ दे कटेया
गुल्ली के कुत्ते
मुझे किसी के टुकड़ो पे पलने की ज़रूरत नहीं
[verse 1]
aa uh मत कर चुस्की ख़तम कर
ha ha ha..
कोई तो पेल रेला जमकर
भाग भाग भाग
छुट्टियागिरि जरा काम कर
mic पे गए रा है साला मर कर
में देता हु one take में label के worker
16 महीने चुपके बैठा गुल्ली का ये कुत्ता मुझसे डरकर
पैसे मत गिना मेरे ज़िन्दगी में बरकत
नाम नहीं लिया मुझे मालूम तेरा मश्कद
beef game में बाप सबका तक तेरा मस्तक
दोस्त के सैलून में तेरे दिन मेने दस्तक
फटती पड़ी थी तेरी है किसने तहासाया था
ऐसा लग रहा था तू किस्से तोह खाया था
फिर से दिखायेगा तू नकली पतली तू फिरसे तू खायेगा
बनते के बातों से सोया नै कितने तोह रातो से
लग रा है बातों से तेरे
तू भूका views का इसलिए तू नै किया diss मुझे पहले
emiway न fail यह तेरा सोच है बे केले
पेलेंगे सबको अकेले में लूंगा तेरी तू मेरु राखल है
रख के देखले headmaster आया तोह princ-p-l fail है
तैर में लूंगा मेरे पास तोह सन्डे का तेल है
diss कर रा बचकाना यह मेरा खेल है
[verse 2]
मेरे bars ताड़ी पर करे सबको कला पानी jail है
तेरे जैसे कितने रैपर लोग views के लिए diss कर्रे daily
organic बाँदा में तू बीटा थाले
tu pac बोलता खुदका machine gun खेले
आवाज़ में तेरे वजन नै है
यह rap game है बचकाने भजन नै है
है ऐसा क्यों जाता है पसंद नै है
अपुन ऊंचाई पे खडलेले घमंड नै है
बातो ही बातों में कर देते दंगे
तेरे जैसे rapper को करते नंगे
gang लेके ारे मीठे कर्रे पंगे
तूफान मेरे गाने का चुम बे पंखे
चाभी वाला बन्दर
हनुमान बांके
में monkey बीटा में kakarot
यह गुल्ली के कुत्ते को क्या दो शॉट
सिर्फ गुल्ली गुल्ली काम अकाल के
डिवीने मेरे बुली के शकल के
rap game में बीटा में शाहरुख़ खान
वफादार कुत्ता नै है तू भूल गया गंगीस खान
जिसने सब सिखाया वह सब तू छुपाया
असली खुदको बोले चूस मेरा पाया
विथ नल्ला रैप गेम का दल्ला
छिलके मत दिखा गल्ला
[verse 3]
तेरे से बोहत ज्यादा बिल्ला और hard में
फिरसे नै लग्न तू नाद में’
खोलूंगा अब सरे कांड mein
तेरे देखा नै तेरे जैसा रांड में
हर जगह देरी है
show सस्ते में ले रही है
तू market दुबरी है कुटिया
मेरी ex नहीं मिली तुझे
घर बैठके मर बीटा मुठियाँ
[?]
अबे बचकाने जिसको देखके मई रैप चलो किया
बोलता है बचकाने
उसका चैनल खुद मेरे बाद चलो हुए ला है किया
और तू 300 shows करके पतली मर लिया
बनते 29 की उम्र में
दूध की तीस में जो भी अपने को pata नहीं
लेकिन क्या है तेरी उम्र में आऊंगा फिर बात करूँगा
और तेरे जैसा सस्ते shows नहीं करता बनते
और recently तेरा खबर आया था
तेरे 3 शोज का रेट अपने एक show का rate है
क्या running ले फैट फैट
[dialogue: sunny deol]
ये मज़दूर का हाथ है kateya
लोहा पिघला कर उसका आकर बदल देता है
ये ताकत खून पसीने से कमाई हुई रोटियों की है
मुझे किसी के टुकड़ो पे पलने की ज़रूरत नहीं
[verse 4]
में independent मेरे गाने के copyrights मेरे पास
तेरे पास नी है मेरे गुल्ली में बहुत बढ़ा fraud है
बेच देगा गुल्ली यह ऊँगली में तासाउंगा टेको तू नल्ली है
mumbai में जितने लोग ए थे show पे
उतने ही लोग बीटा खड़े थे रोड पे
gate तोड़के सब मचदलए
सारे रआपेरो की बनते की पब्लिक ने बजड़ले
ha ha ha
सच का साथ देते है सच्चे लोग
मेरा कुछ नहीं उखाड़ेंगे तेरे जैसे बचे लोग
बाकि artist से तू लेरेला झोल है
akon और nas से बस गुल्ली बुलाया बस इतना बड़ा तेरा goal है
तू बीटा चोर है
बस चलते रह
तू बीटा चोर है
बस चलते रह
तू बीटा चोर है
credit नहीं देता साथ वालो को
कब आया देखेनेको मई मारा साथ वालो को
आके मेरा अंडवा लेलो
quality sound वाले लोग
quality sound वाले लोग
कुलफा करो मेरा बनते
quality रख के भी कुछ नहीं उखाड़े तुम जैसे लोग
समझा क्या
[verse 5]
सतयानाश कर्रा है nas का तू नाम लेके
उसको नै पता तू भगेले ग्लास लेके
दूसरे का दूसरे का चूसना का
कोई इससे सीखे
d-evil इसका आधे गाने leak
वह सब तोह तीखे है
gully boy के set मई चाटने आ ता था
तू दारु पाइक खोता ज्ञान बाटने आ ता था
मई तोह झट नै आ ता था
तू पूछा मुझे बनते आओगे क्या
अब गुल्ली के कुत्ते को भूख लगी fame की
pedigeri दूंगा मई कहोगे क्या
तू नरक का gate तोह मई जन्नत का दरवाज़ा
anthophill मई बनाऊ mannat का दरवाज़ा मेरा
तू देख बे तेरा अँधेरी मई तू फैलाया अँधेरा
सच बात है तेरा की
तेरे मई मेरे मई फरक है
emiway bantai तोह बोहत ज़्यदा कड़क है
गाने मेरे हर एक गुल्ली और सड़क पे
टेको कोई मिलरी नै चेहरे पे ठरक है
बंजर ज़मीन पे हम खड़ेले मरद है
गलत है जो किया तू गलत है
गाना तेरे सुनके होरा सरदर्द है
तेरे को आगे बढ़ने की अब गरज अकेले पेल रेला
सब लोग के दर्द है
[verse 6]
गरीबी के आल्वा बोहत कुछ है गुल्ली मई
आगे कोई बद्र मई तोह तेरी क्यों जाली बे
इतने साल बाद आया दिस्स करने
समझ मई मई आया क्या छोड़ा सर्दी मई
2018 मई yes i was back
100 million पर hip-hop का track
गाने मई बोलता है
सब कुछ है fact
बनते से भीड़ गया है सामान कर pack
तू तोह wack करके back to back मुझे p-ss
डेढ़ साले लगे लिखने को diss
तब जाके trending मई आया है miss
काम तेरे पास नहीं है पचीस
[outro]
बोहत शॉट डेरा भाई तुझे पीछे से
है मेरे गुल्ली वाले कुत्ते
आजा आजा चाट मेरे जुटते
letras aleatórias
- letra de forget me pls - sadcrod
- letra de my name - steven gilbert
- letra de expectations - ilgen-nur
- letra de taab o tab - ehaam
- letra de uncomfortable - laryss
- letra de choices - skybeatz & poli
- letra de testimony - deborah joy imani winans
- letra de ace up my sleeve - steven gilbert
- letra de pilgrim song - eli (singer)
- letra de emcee hammer - nobigdyl.