letra de 100 kadam pe - emiway bantai
[verse 1]
मुझे नहीं करना है किसको भी प्रूफ
मुझे पता है की कितना हूं काबिल मै
मेरी है गिनतियां सबसे अलग
इसलिए तो अोरो में होता नहीं शामिल मै आ मिले देख
इतना जीता हूं hip-hop को इज्जत दे बाप को
करते हम काम पुरे रात को
याद रखते बात को मिल जुल के रहते चाहे कोई भी जात हो
तू करते रह dream
मै मेरी टीम
हम सीधा करदते dream come true
independent का सीन
सिक्का हर दिन राते काली नहीं अब है रंगीन
जितना दिया सब लेंगे अभी छीन
subliminaly सब लेने लगे meaning
गाने का करके दिखाने का
ऐसे नहीं बोलते ये खेल नहीं दिखाने का
क्या तो दिखाने का
क्या तो दिखाने का
सब कुछ तुम देखरेले, बाकी लोग फेकरेले
एक गाना डाला फटा ब्रेक लेरे
जो मै कररा हूं आ इसका भी टेक लेले
पैसा होता ट्रांसफर बाकी लोग चेक लेरे
मेलोडी है गाने मै तेरा सिर्फ eclair है
कितने लोग फेम के लिए भीक लेरे
गाने मेरे बरसे और बाकी भीग रेले
इन लोग को कॉमेडी ट्रिप लेरे
क्वालिटी किधर है, इधर है, जिगर है, bigger है
सूफी नशा चले फिकर है, लिकर का, लड़का ये किधर का हराना मुश्किल है
खुद का कुछ लिख कर ला पब्लिक यहां मर रैली मेरे एक ज़िक्रर का
तेज़ी मै गाड़ी है अप्पर और डिपर का
फ्लश करु स्लीपर मै
फूल वॉल्यूम स्पीकर का
bantai की पब्लिक फूल लोकल तू किधर का
आइटम तेरी बोली bantai बोहत deeper था
जो दायरे भूल जाता उस को मै ठीक करता
किस किस को ठीक कररू और भी तो काम है
गुस्सा आरा फिर भी बांदा बोंत कॉम है
तकलीफ होरी है सबको bantai का नाम है
bantai कलाम है
रॉकेट बना देंगे फ्लो तेज़ी मै लो
मुंबई का छूकरा आई चा घो
[verse 2]
हा
पेलेंगे खेलेंगे inner wanna be a बनेंगे
और सामने आके बेटा मेरे स्ट्रॉबेरी बनेंगे
खबरी बनेंगे रेपरो के छप्परी बनेंगे मेरे जैसा बनना चाहे लेकिन कभी नहीं बनेंगे
बेटा अभी नहीं मिलेंगे the clock जरा fast fast
कोई नहीं पास करु ब्लास्ट गाना मेरा पेंडू मास
मुझे सास लिए बिना गाने का मन था
साथ मेरे जनता
क्या उखड़ेगा घंटा
जनता का भोत सारा प्यार है अपने पास
लेकिन हेटर लोग के लिए कुछ बोलना चाहूंगा भाई
मुझे हेट करो तुम्हारी नहीं गलती
अगर मै भी तेरी जगह होता मेरी भी तो जलती
[verse 3]
हा मुझे हेट करो तुम्हारी नहीं गलती
अगर मै भी तेरी जगह होता मेरी भी तो जलती
ये बांदा कैसे जल्दी
कामयाबी लेके कल्टी ना परवाह मुझे कल की
सिखाता मुझे गलती
ये डालो मेरे गाने बेटा रहने में तीन चार बार
सीधा तीन चार bar एक दम धार मेरा bar मेरी जान
मुझे मत जान
थ्रो मेरा मौत देगा पोचेगा शमशान
[chorus]
मैंने बोला भोत बार सबको काम पे ध्यान दे
मैंने बोला ज़रा मेरी तरह कॉन्फिडेंट रह
तभी करके दिखा मेरी तरह खुद के दम पे
बाकी एक कदम लरे अपन 100 कदम पे
मैंने बोला भोत बार सबको काम पे ध्यान दे
मैंने बोला ज़रा मेरी तरह कॉन्फिडेंट रह
तभी करके दिखा मेरी तरह खुद के दम पे
बाकी एक कदम लरे अपन 100 कदम पे
[outro]
overpump है, beat मेरा फ्लो है बॉम्बे
emiway bantai मालूम है ना
peace out
peace out
peace out
letras aleatórias
- letra de stay inn - jimmy mcfan
- letra de run away (reel house mix) - real mccoy
- letra de take me home - triston marez
- letra de daga - joey de leon, rene requiestas
- letra de kama kama - כמה כמה - zehava ben - זהבה בן
- letra de big pimpin' - renown billy & exother-mic
- letra de научи меня жить [ft. муравей] (lecture me about my life) - natry
- letra de hẹn em kiếp sau - lã. (vnm)
- letra de athletik - aj (fragmichnicht)
- letra de 2020 memory lane ave - cubby kamikaze