letra de fake ones - emiway bantai, shez & flowbo
[emiway bantai, shez & flowbo “fake ones” के बोल]
[chorus: shez]
जानूँ ना: कौन मेरा दोस्त? कौन मेरा भाई? कौन यहाँ पे fake ones?
अंगार है चूल्हे में, सीने में जिगरा है, बरसे जब ख़ुदा की रहमत (ख़ुदा की रहमत)
काफ़ी है, भाई, ये बारिश नहीं, आँधी है, भाई
सब कुछ सलामत है, जिससे मैं सहमत
दिल में सुकून है, मस्तक में शांति है, भाई
[verse 1: shez]
मौसम से बदले यहाँ लोग (yeah, yeah)
इस ज़मीन पे कुछ भी ना real है, सब-के-सब नकली हैं, दोस्त (yeah)
सब कुछ illusion है, कुछ भी ना असली है, दोस्त
सब-के-सब नकली हैं, दोस्त (aah)
हाँ, बच्चन दें बहुत पर कुछ नहीं उखाड़ेले scene में
पहुँच से ऊपर, एक उससे बस डरते हम, नीचे ना किसी का ख़ौफ़ है
energy level on top है
ज़िंदगी मौज में, करते हम shows पे moshpit
कुछ नहीं है random, बहुत हैं options
तू ना मेरा broski, ना मेरा भाई, तू ना मेरा दोस्त (ayy)
मौसम से बदले यहाँ लोग, मौसम से बदले यहाँ लोग
[chorus: shez]
जानूँ ना: कौन मेरा दोस्त? कौन मेरा भाई? कौन यहाँ पे fake ones?
अंगार है चूल्हे में, सीने में जिगरा है, बरसे जब ख़ुदा की रहमत (ख़ुदा की रहमत)
काफ़ी है, भाई, ये बारिश नहीं, आँधी है, भाई
सब कुछ सलामत है, जिससे मैं सहमत
दिल में सुकून है, मस्तक में शांति है, भाई
जानूँ ना: कौन मेरा दोस्त? कौन मेरा भाई? कौन यहाँ पे fake ones?
अंगार है चूल्हे में, सीने में जिगरा है, बरसे जब ख़ुदा की रहमत (ख़ुदा की रहमत)
काफ़ी है, भाई, ये बारिश नहीं, आँधी है, भाई
सब कुछ सलामत है, जिससे मैं सहमत
दिल में सुकून है, मस्तक में शांति है, भाई
[verse 2: flowbo]
ना जानूँ मैं, “कौन मेरा दोस्त?” (hmm, hmm) पहचान के तो बहुत सारे भाई (yeah, yeah)
ना जानूँ मैं, “क्या बोलते लोग? (hmm, hmm) दरवाज़े के पीछे वो क्या हैं?” (हाँ, हाँ)
ना होता है दर्द अब महसूस, किसी को नहीं देगा फ़िर मौक़ा मैं
फ़ूका, मैं फ़ूका, of course, डूबा, फ़िर डूबा इन गानों में (yeah)
चली मेरी पेन, तभी everybody notice
गली से मैं नहीं लेकिन क्या बोलती public?
ताबड़तोड़ लफ़ड़े, अपन लोग हस्ती, करते नहीं मस्ती
ये जानते मैं असली, b-tch
भाई बोले, “नाम के लिए जानते नहीं” मतलब sh-t
(sh-t, sh-t, sh-t, sh-t, sh-t, sh-t)
काय को मैं जान डालूँ किसी पे जब उसको ना रिश्ते की कुछ थी कदर कभी? (yeah)
do my dance, don’t really care, so many fans, yeah, i’m blessed
छू मेरे पैर, don’t really care, too many plans, yeah, i’m next (हाँ)
बोलें मुझे, “next” अब (हाँ), baby, i’m a master (हाँ), smoking like a rockstar (yeah, yeah, हाँ)
पहले काफ़ी f-cked-up (हाँ), now, i’m just down with it (हाँ), now i’m just balling (yeah, yeah, हाँ)
[chorus: shez]
जानूँ ना: कौन मेरा दोस्त? कौन मेरा भाई? कौन यहाँ पे fake onеs?
अंगार है चूल्हे में, सीने में जिगरा है, बरसे जब ख़ुदा की रहमत (ख़ुदा की रहमत)
काफ़ी है, भाई, ये बारिश नहीं, आँधी है, भाई
सब कुछ सलामत है, जिससे मैं सहमत
दिल में सुकून है, मस्तक में शांति है, भाई
जानूँ ना: कौन मेरा दोस्त? कौन मेरा भाई? कौन यहाँ पे fake ones?
अंगार है चूल्हे में, सीने में जिगरा है, बरसे जब ख़ुदा की रहमत (ख़ुदा की रहमत)
काफ़ी है, भाई, ये बारिश नहीं, आँधी है, भाई
सब कुछ सलामत है, जिससे मैं सहमत
दिल में सुकून है, मस्तक में शांति है, भाई
[verse 3: emiway bantai]
काफ़ी हैं भाई, काफ़ी है, भाई, फर्क़ नहीं, दुनिया क्या चाहती है, भाई
दिल में सुकून है, जब से मैं गिरा हूँ सजदे में, मस्तक में शांति है, भाई
कौन, क्या सोचे? मुझे फर्क़ नहीं, मेरे अपनों को मालूम, मैं “क्या हूँ?”
ख़ुद को पहचानूँ नहीं, जो था मैं छह महीने पहले, बदला, मैं बिल्कुल नया हूँ
जानूँ ना: कौन मेरा दोस्त? कौन मेरा भाई? कौन यहाँ पे fake onеs?
पर जानूँ मैं, “कौन मेरा day one?”
पहचानूँ, इन आँखों में ray-ban, कि vision मेरा क्या है?
heal करें, गाने मेरे, टूटे हुए ख़्वाब की दवा हैं
बड़े मेरे ख़्वाब थे, हाँ, पूरा करा मैंने उसे, देख बेटा, दुनिया गवाह है
life जैसा आज, वैसा रोज़ नहीं था
हाँ, दोस्त बने मगर कोई close नहीं था
views आने लगे थे पर shows नहीं था
पर दिल में ये कभी अफ़सोस नहीं था कि “सबको है मिल रहा पर मेरा क्या shot?”
मालूम था एक दिन, हाँ, सब होगा sort
किसी पे भरोसा नहीं बचा अब life में, that’s why, i put all my trust in my lord
[chorus: shez]
जानूँ ना: कौन मेरा दोस्त? कौन मेरा भाई? कौन यहाँ पे fake ones?
अंगार है चूल्हे में, सीने में जिगरा है, बरसे जब ख़ुदा की रहमत (ख़ुदा की रहमत)
काफ़ी है, भाई, ये बारिश नहीं, आँधी है, भाई
सब कुछ सलामत है, जिससे मैं सहमत
दिल में सुकून है, मस्तक में शांति है, भाई
जानूँ ना: कौन मेरा दोस्त? कौन मेरा भाई? कौन यहाँ पे fake ones?
अंगार है चूल्हे में, सीने में जिगरा है, बरसे जब ख़ुदा की रहमत (ख़ुदा की रहमत)
काफ़ी है, भाई, ये बारिश नहीं, आँधी है, भाई
सब कुछ सलामत है, जिससे मैं सहमत
दिल में सुकून है, मस्तक में शांति है, भाई
letras aleatórias
- letra de subsonica - iaco
- letra de two worlds - andreas wijk
- letra de superloner - ben ridley
- letra de lose myself - teri eloise
- letra de pourquoi tu persistes ? - hooss
- letra de bricks - jesse-v
- letra de brucutú (alley-oop) - roberto carlos
- letra de “ghn: elections & crisis” dead prez - dead prez
- letra de cake - razien
- letra de young guns - buddha monk