letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de waqt ki baatein - dream note

Loading...

माना दिल डरा-डरा है
टूटा ये ज़रा-ज़रा है
दिल के इस बवंडर को

ठहर जाने दो

होंठ ये ज़रा सीले हैं
ख़ामोशी के सिलसिले हैं
रात थोड़ी गहरी है
शहर आने दो

तो क्या हुआ जो टूटा आज सपना ये तेरा?
तो क्या हुआ जो आज कोई अपना ना मिला?
कभी तो पुरा होगा ये चाहतों का घर
कभी तो मिल ही जायेगा तझको हमसफ़र

तुझमे ना कमी कोई है
बस तेरा ये दिन बूरा है
वक़्त की ये बाते हैं
इसे गुज़र जाने दो

तो क्या हुआ जो बदला वो जो कहता था यही?
बदल भी जाए दुनिया मैं रहूंगा बस वहीं
मागर जहाँ ज़रूरक थी वो रहा नहीं
साथ का तो छोड़ो ख्याल तक नहीं

जाने दो जो जा चुका है
कौन कब कहाँ रूका है?
बातें ये फिज़ूल है
इन्हें भुल जाने दो

अंधेरों में ही रहने के फ़ैसले किये
तो रोशनी में आ के ये मन कहाँ लागे?
इतनी बार टूटा यकीन अपने से
तो एतबार किसपे नज़र ये फिर करे
तू मस्कुराना चाहे तो डरने लगता है
कहीं नज़र तेरी ख़ुशी को ना लागे
किसी पे आना चाहे तो कैसे आए दिल?
ये फिर से टूटने के ख्याल से डरे
डरे
डरे

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...