letra de tere janey ke baad - dream note
Loading...
तेरे जाने के बाद
ये जाना मैंने कि मेरे दिल का एक हिस्सा
गया है तेरे साथ
तेरे जाने के बाद
उदासियों से हुई है यारी
उसी ने छोड़ा मेरा हाथ
तेरे जाने के बाद
सूखी सी लगे बरसात
हवाओं ने भी छोड़ा मेरा साथ
मौसम बदल गए
जाने किधर गए
तेरे जाने के बाद
तारे भी नज़र आते नहीं
और चाँद से नहीं होती मेरी बात
सारे ख़फ़ा हो गए
जाने कहाँ खो गए
तेरे जाने के बाद
तेरे जाने के बाद
ये जाना मैंने कि मेरे दिल का एक हिस्सा
गया है तेरे साथ
तेरे जाने के बाद
उदासियों से हुई है यारी
उसी ने छोड़ा मेरा हाथ
तेरे जाने के बाद
ये जाना मैंने कि मेरे दिल का एक हिस्सा
गया है तेरे साथ
तेरे जाने के बाद
उदासियों से हुई है यारी
उसी ने छोड़ा मेरा हाथ
तेरे जाने के बाद
अधूरा हूँ मैं मेरे कल में आज
letras aleatórias
- letra de брат (brother) - spiders g
- letra de encima de mi - forty lv
- letra de until we meet again - riensu
- letra de hola - saint wenz
- letra de purple moons - mereki
- letra de philophobia - calypso & the sun demon
- letra de bluer blues - bob childers, terry ware
- letra de conform :) suffocate :) die :} - fish eyes
- letra de i can't lose you - frozen the musical
- letra de call me cat - paenda