
letra de neelay - dizlaw
[dizlaw “neelay” के बोल]
[intro]
हम करके आँखें नीले
हम करके आँखें नीले, नीले
[verse 1]
हम करके आँखें नीले, इत्तर मारे, बाल हैं गीले
पापा के जूते पहने, कपड़े ऊपर ढीले-ढीले
हाथों पे टंगी घड़ी जिसमें दिखता है नि समय
और लेके गुलदस्ता हम चले तुझको अपना करने
है तुझपे लंबी गाड़ी, मुझपे दो पहिए की scooty
मिलके दिखी ग़रीबी सालों से जो थी छुपाई
अपने क्या बारे बोलूं, है नी मेरी तारीफ़ इतनी
तुझपे क्या लफ़्ज़ अब जोड़ूं, पक गया पुलाव ख़याली
[chorus]
आए, आए जा
यू मुझको तू सताए-आए जा
बातों में तू फसाए-आए जा
पर मुझको तू बहानों से यूँ
भुला देना, देना
आँखों से दूर भगा देना, देना
ऐसे मुझको रुला देना, देना
बस दिल में तू जगह दे दे
ज़रा दे दे, hmm
[verse 2]
पल भर में आँखें झपकी, बातें लगती ताज़ी-ताज़ी
तू इतनी सुंदर, मेरी बंदी कहने दिल नि राज़ी
इसपे ही दिल के मेरे टुकड़े हो गए इत्ते इत्ते
समेटूं कैसे इनको, जोड़ें से फिर भी क्यों टूटे
है मेरी इक तमन्ना, लड़की हो बस दिल की प्यारी
और मेरे घर पे चाहिए लड़की जो पहने साड़ी
इन्हीं विचारों से तो सालों से नहीं हो रही शादी
biodata में भर रहा हूँ, हो गया दिल शराबी
[chorus]
आए, आए जा
यू मुझको तू सताए-आए जा
बातों में तू फसाए-आए जा
पर मुझको तू बहानों से यूँ
भुला देना, देना
आँखों से दूर भगा देना, देना
ऐसे मुझको रुला देना, देना
बस दिल में तू जगह दे दे
ज़रा दे दे, hmm
[outro]
हम करके आँखें नीले
हम करके आँखें नीले
हम करके आँखें नीले
नीले, नीले
letras aleatórias
- letra de never stop singing (live) - jonathan stockstill
- letra de fakk (alternative version) - eisbrecher
- letra de anything (riders die) - nayim edwards
- letra de hit pour l'hiver - euphonik
- letra de servizio funebre - chicoria
- letra de u know my name - doblemc
- letra de depresión - policías y ladrones
- letra de my body - zlatan
- letra de blood - jojohasgotthemojo (nigelrigel)
- letra de asian holiday | lil nas x - holiday (asian parody) - aznromeo