
letra de khoya sitara (romanized) - dizlaw
Loading...
[verse 1]
क्या हो तुम, वो जो आती हो मेरे ख़यालों में
क्या हो तुम, वही बताओ ना
क्यों ढूंढूं मैं तुम्हें हर घड़ी
ये जान के भी, हो तुम जो हो लापता
[hook]
क्या हो तुम —
खोया सितारा
जिसे ढूंढता हूँ मैं इन बादलों में
और न मैं सोया
बस हूँ खोया
तेरे मिल जाने के इन ख़्वाबों में
[verse 2]
तुमको देखूं ना तो लगता है मैं खाली किताब हूँ
इन कोरे कागज़ों को सजाओ ना
लफ़्ज़ कम पड़े हैं तारीफ़ों की बातें तुम में इतनी यूँ
जो डर लगे मुझे तुम जाओगी अब मुझसे इतनी दूर
अब जो मैं सोचूं
खुद से पूछूं
तो लगे तुम्हारे आते ही हसीं आसमां
मैं खुल के बोलूं, ना सोचूं इक पल
मिला मुझे जो खोया था आवारा
[hook]
हाँ, हो तुम खोया सितारा
जिसे ढूंढता था मैं इन बादलों में
और न मैं सोया, बस था खोया
तेरे मिल जाने के इन ख़्वाबों में
letras aleatórias
- letra de i'm dreaming of a black christmas - internal darkness
- letra de цифры - lildron13
- letra de você vai ser fiel (ao vivo) - henrique & juliano
- letra de economic downturn with the kung-fu grip - combatwoundedveteran
- letra de du får inte lämna mig - tant strul
- letra de break my own heart - matoma & harlee
- letra de when you gonna (dub mix) - rick & lisa
- letra de space cadet - rand (itsjustrand)
- letra de what's mine is mine - sobbrs
- letra de lonely times - keep shelly in athens