letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de kaise ho tum - divyam sodhi & khwaab

Loading...

[divyam sodhi & khwaab “kaise ho tum” के बोल]

[verse 1]
मिले हुए मुद्दतें हो गई
दूरियों की हदें मुश्किलें सब हो गई
आख़िर कहाँ रहते हो गुम

[chorus]
कैसे हो तुम?
कैसे हो तुम?
कैसे हो तुम?
कैसे हो तुम?

[verse 2]
माना है पाना ये जहान तुमने ही
आसमाँ पर मकाँ बनाना है तुमने ही
थोड़ी-थोड़ी साँस तो लो
थोड़ा-थोड़ा सा तो जीयो
फ़िक्र तेरी करते हैं हम

[chorus]
कैसे हो तुम?
कैसे हो तुम?
कैसे हो तुम?
कैसे हो तुम?
[bridge]
कुछ ना इक दूजे से कहेंगे क्या?
हम सदा यूँ ही रहेंगे क्या?
गुम-सुम, गुम-सुम

[chorus]
कैसे हो तुम?
कैसे हो तुम?
कैसे हो तुम?
कैसे हो तुम?

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...