letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de kohinoor - divine (rap)

[verse 1: divine]
सीमेंट से निकला ग़ुलाब!
ऐतिहासिक किताब!
हर हल का जवाब!
सच हुए मेरे ख्वाब!
वफ़ादार, खबरदार, होशियार!
gully gang सबसे हार्ड परिवार!
कोई मसले में अटके फिर सब ज़िम्मेदार!
खा असली में फटके फिर सब तड़ीपार!
गिन चुनके है दोस्त, बांकी सापों को कटार!
जब तक फोटो पे ना हार्ड
तब तक ग्राइंड कर रहे है!
शाइन कर रहे है!
जो करना है कर, तेरे माइंड पर है!
छोटे ज़रा लाइन पर रह!
ज़बरदस्ती का जोश छोड़ ये नक़ली तु beef!
तू असली में घोष, तु खाना मेरा दोस्त!
यहां नक़ली है फेमस, क्या ज़माना मेरा दोस्त!
चल माचिस, ये पूरा पूरा ज्वाला मेरा दोस्त!
तू पालतू, मेरे गानों ने पाला मेरा दोस्त!
lava lava! spit game proper!
boys from the naka 59
ईस्ट साइड हम अंधेरी के!
मेरे फैन्स, royal oprah से g-yti पे!
julious plucker और jd है!
मेरे कॉलेज वाले दोस्त!
mc sher!
मोइन!
मुराद!
सब सॉलिड मेरे दोस्त!
राशन कार्ड वाले शूटर मतलब
फौरन वाले दोस्त!
मतलब, एक कॉल पर सीधा सीधा आने वाले दोस्त!
तीन अलीबाबा, और चालीस मेरे दोस्त!
कोयले में हीरे का बसेरा
तेरी वाली सोच, सूरत चाँद, अपने favor में गेडियां लगा रहे!
असल ज़िंदगी मे टफ सिर्फ वीडियो में ना आ रहे!
ग्रेट खली है ये रैपर्स सिर्फ वीडियो में ये हार्ड है!
शॉट सीधा सर पे इसको देसी तो पीला रे
चखने में चिकन नहीं, यहां कैरिया खिलाते!
पेप्सी पे बड़े हुए जो थैलियों में आते है!
सातवीं से साथ दोस्त अभी भी मेरे साथ है!
अभी भी करते पुण्य, अभी भी करते पाप है!
कुछ नहीं था! अब चार दिन बाद सब कुछ देखा!
मैं हर जगह बुक, भगवद्गीता!
सुरुर वाला माल नहीं, पीता शीशा!
मत भूलना छोटे तूने किससे सीखा!
divine 59! भाई! भाई! hi! bye!
[]
भांगड़ा fry, []
बॉस वाले कोड!
बचकाने छोड़!
रास्ते में आए, फटका के छोड़!
rap का किशोर, भाई का ना तोड़!
किसका ना लोड!
1 2 का 4?
नहीं! नहीं!
1 2 का करोड़!
हाँ!?

[hook: divine]
कोहिनूर, कोहिनूर,कोहिनूर!
कभी झुके ना!
कभी रुके ना!
gang अपनी वही
कभी टूटे ना!

[verse 2: divine]
influencer, model वो कभी ना मेरे साथ!
अब bottel इसका सर पे सब पीना मेरे साथ!
इस जंगल का तू मोगली अकिला मेरी खास!
कमरतोड़ rap, तु shakira जैसे नाच!
ये है कलमतोड़ rap! पलंगतोड़ rap!
तेरी लंबी गाड़ी के अंदर तू कबरखोद rap!
परिवार पहले बाकी चैक करले facts!
असल गाने spit करके लाया underground में पैसा
पैसा सबको मिल रहा बताया मैंने कैसा!
industry को लाया मैंने underground में!
industry बना अब ये underground है!
अब बहोत ज़्यादा फरक तेरे मेरे साउंड में!
तू है साउंडचोर मेरा अपना खुद का साउंड है!
आसमान में छाती मेरे मांजी proud है!
डब्बे में था पैसा अब तीन बैंक अकाउंट है!
मेहनत का है छोटे अब तो पहला राउंड है!
हाँ?

[hook: divine]
कोहिनूर, कोहिनूर, कोहिनूर!
कभी कटे ना!
अभी मचेगा!
अभी फटेगा!
अभी सुनेगा!

[outro: divine]
hard! hard! hard!
hard! hard! hard!

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...