letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de main teri hoon (from "main teri hoon") - dhvani bhanushali

Loading...

[verse 1]
दिल का हाल यहाँ कोई जो पूछे मुझे
“इश्क़ है किससे?” ये कोई जो पूछे मुझे
सबसे मैं ये कहूँ और मैं कहती रहूँ

[chorus]
मैं तेरी हूँ, आहा, मैं तेरी हूँ, आहा
मैं तेरी हूँ, ओ, पिया, मैं तेरी हूँ

[verse 2]
इश्क़ है तुझसे बेहद, यार मेरे
कहती रहूँ, हाँ, लाखों बार मैं ये
तुझ पे जीती रहूँ, तुझ पे मरती रहूँ

[chorus]
मैं तेरी हूँ, आहा, मैं तेरी हूँ, हाँ
मैं तेरी हूँ, हाँ, पिया जी, मैं तेरी हूँ

[verse 3]
रंग सारे तुझसे ही हैं
संग मेरा तुझमें ही है
तुझसे मिलती रहूँ
तुझमें घुलती रहूँ

[chorus]
मैं तेरी हूँ, हाँ, मैं तेरी हूँ, हाँ
मैं तेरी हूँ, हाँ-हाँ-हाँ-हाँ, मैं तेरी हूँ
हाँ-हाँ, मैं तेरी हूँ
हाँ, मैं तेरी हूँ, मैं तेरी हूँ

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...